राजनांदगांव : नवरात्रि एवं दशहरा के मद्देनजर कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक

राजनांदगांव : नवरात्रि एवं दशहरा के मद्देनजर कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-20 09:06 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, राजनांदगांव। 19 अक्टूबर 2020 कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने आज कलेक्टर कक्ष में नवरात्रि एवं दशहरा के मद्देनजर कोविड-19 के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि भारत सरकार एवं राज्य शासन से प्राप्त निर्देशानुसार त्यौहारों के अवसर पर कोविड-19 से बचाव के लिए अधिक सजग रहने की जरूरत है। पेट्रोल पंप, राशन दुकान बिना मास्क के पेट्रोल एवं सामग्री नहीं देंगे। आबकारी विभाग में भी यह नियम लागू होगा। सभी दुकानों में दुकानदार एवं ग्राहक मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें, यह सुनिश्चित करें। उन्होंने दुर्गा विर्सजन के समय भीड़ को नियंत्रित करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए। त्यौहारों में आतिशबाजी नहीं होना चाहिए। उन्होंने मास्क, सेनेटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को कड़ाई से लागू करने और मास्क का प्रयोग नहीं करने वालों पर अर्थदण्ड लगाने के निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा कि ठंड में अस्थमा, खांसी की बीमारी के प्रति सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नागरिकों को यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि मास्क लगाते समय उनके नाक एवं मुंह ढंके हुए हो। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तनुजा सलाम, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकंडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुरेशा चौबे, नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रकांत कौशिक, एसडीएम श्री मुकेश रावटे उपस्थित थे।

Similar News