राजनांदगांव : कलेक्टर ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए सभी नागरिकों को सजगता रखने एवं प्रोटोकॉल का पालन करने कहा

राजनांदगांव : कलेक्टर ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए सभी नागरिकों को सजगता रखने एवं प्रोटोकॉल का पालन करने कहा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-14 09:49 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, राजनांदगांव। 13 अगस्त 2020 कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने आगामी त्यौहार को देखते हुए कोविड-19 की रोकथाम एवं जीवन की सुरक्षा के लिए सभी नागरिकों को सजगता और सतर्कता रखने कहा है। उन्होंने कहा है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने के कारण जिले में दो सब्जी विक्रेताओं की मृत्यु हो गई है। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि भीड़ वाली जगहों में जाने से बचें। मास्क का प्रयोग करें एवं सोशल डिस्टेसिंग में रहे। सेनेटाईजर का उपयोग करें एवं हाथ को बार-बार साबुन से धोते रहे तथा स्वच्छता बनाए रखे। कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन कर जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाएं। 

Similar News