राजनांदगांव : नीति आयोग के सीईओ श्री अमिताभ कांत ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आकांक्षी जिलों के विकास कार्यों की समीक्षा की

राजनांदगांव : नीति आयोग के सीईओ श्री अमिताभ कांत ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आकांक्षी जिलों के विकास कार्यों की समीक्षा की

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-07 09:37 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, राजनांदगांव। 06 नवम्बर 2020 नीति आयोग के सीईओ श्री अमिताभ कांत ने आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आकांक्षी जिलों की विकास कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तनुजा सलाम एवं नीति आयोग फेलो सुश्री ज्योति सिंह उपस्थित थे। इस मौके पर नीति आयोग के सीईओ ने आकांक्षी जिलों के लिए निर्धारित संकेतक की समीक्षा की और महत्वपूर्ण संकेतक पर कार्य करने के लिए मार्गदर्शन दिया। इस दौरान उन्होंने कार्यों में महत्वपूर्ण प्रगति, आने वाली चुनौतियां, स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेश एवं कौशल विकास, अधोसंरचना सभी महत्वपूर्ण संकेतक पर प्रदेश के सभी आकांक्षी जिलों के विकास कार्यों की समीक्षा की।

Similar News