राजनांदगांव : बच्चों के सुपोषण के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं सुपोषण वाटिका बनाने के लिए कर रही प्रेरित
राजनांदगांव : बच्चों के सुपोषण के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं सुपोषण वाटिका बनाने के लिए कर रही प्रेरित
Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-11 06:56 GMT
डिजिटल डेस्क, राजनांदगांव। 10 अगस्त 2020 राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम गातापार में शिशुवती माता के घर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं उनके स्वयं के प्रयास से सुपोषण वाटिका बनाई गई है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्व़ारा बच्चों को पौष्टिक फल, सब्जी, खाने के लिए समझाईश दी गई। उन्हें साग-सब्जी की बाड़ी में सिंचाई के लिए कहा गया एवं बच्चों को पूरक पोषण आहार खिलाने, ऊपरी आहार खिलाने एवं बीमारियों से बचने के लिए साफ-सफाई रखने के लिए कहा गया। इसी तरह मानपुर में भी शिशुवती माताओं के घर में सुपोषण वाटिका बनाया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा मानपुर के पानाबरस सेक्टर में हितग्राही के घर में अमरूद से लदे पेड़ देखकर उन्होंने बताया कि अमरूद एक गुणकारी फल है, इसका सेवन जरूर करने कहा गया।