रायपुर : समाज कल्याण मंत्री के हाथों ट्रायसायकिल पाकर दिव्यांग विरेन्द्र की मुश्किलें हुई दूर

रायपुर : समाज कल्याण मंत्री के हाथों ट्रायसायकिल पाकर दिव्यांग विरेन्द्र की मुश्किलें हुई दूर

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-08 08:43 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क रायपुर | रायपुर, 07 जुलाई 2020 समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया ने आज राजधानी के राजातालाब स्थित अपने निवास में भिलाई निवासी दिव्यांग श्री विरेन्द्र कुमार वासवानी को मोटराइज्ड ट्रायसायकल प्रदान किया। श्री वासवानी पैरों से 80 प्रतिशत अस्थिबाधित हैं। उन्होंने विगत जून माह में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से मोटराइज्ड ट्रायसायकल देने का निवेदन करते हुए आवेदन किया था। समाज कल्याण मंत्री ने आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए श्री वासवानी को ट्राइसायकल प्रदान किया और उन्हें सुखी और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी । श्रीमती भेंड़िया ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद के लिए राज्य सरकार हमेशा तैयार है। श्री वासवानी ने बताया कि उनकी ट्रायसायकल खराब हो जाने के कारण उन्हें बाहर आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सहायता के लिए सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि ट्रायसायकल मिल जाने से उनकी मुश्किलें दूर हो गई हैं। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। क्रमांक: 2373/रीनू

Tags:    

Similar News