रायपुर : प्रदेश में 2058 हजार हेक्टेयर में अनाज की बोनी पूर्ण
रायपुर : प्रदेश में 2058 हजार हेक्टेयर में अनाज की बोनी पूर्ण
डिजिटल डेस्क रायपुर | रायपुर, 07 जुलाई 2020 छत्तीसगढ़ राज्य में मानसून शुरू होते ही खरीफ फसल की बुआई शुरू हो गयी है। लभांडी स्थित कृषि मौसम वेधशाला में दर्ज आकड़ों के अनुसार विगत सप्ताह 20.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है जो सामान्य की तुलना में अधिक है प्रदेश में अनाज के कुल निर्धारित लक्ष्य 4028 हजार हेक्टेयर के विरूद्ध अभी तक 2058.57 हजार हेक्टेयर में बोनी पूरी हो चुकी है। प्रदेश के कृषि विकास और कृषक कल्याण विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में धान का प्रस्तावित रकबा 3700 हजार हेक्टेयर के विरूद्व 1936.66 हजार हेक्टेयर में बोनी हुई है। मक्का का प्रस्तावित लक्ष्य 238.00 हजार हेक्टेयर के विरूद्व 112.78 हजार हेक्टेयर और ज्वार, कोदो कुटकी तथा अन्य लघु धान्य का लक्ष्य 90.00 हजार हेक्टेयर के विरूद्व बोनी 9.13 हजार हेक्टेयर में हुई है। राज्य में दलहन का प्रस्तावित लक्ष्य 362.92 हजार हेक्टेयर है, जिसके विरूद्ध अभी तक कुल दलहन 85.08 हजार हेक्टेयर में बोनी हुई है। जिसमें अरहर 130.00 हजार हेक्टेयर के विरुद्ध बोनी 53.61 हजार हेक्टेयर, उड़द 158.62 हजार हेक्टेयर के विरूद्ध 12.83 हजार हेक्टेयर, मूंग 31.00 हजार हेक्टेयर के विरूद्ध 18.64 हजार हेक्टेयर में बोनी हुई है। तिलहन का प्रस्तावित लक्ष्य 285.08 हजार हेक्टेयर है जिसके विरूद्ध अभी तक तिलहन 84.13 हजार हेक्टेयर में बोनी हुई है। जिसमें मंूगफली 56.31 हजार हेक्टेयर के विरूद्व बोनी 15.02 हजार हेक्टेयर, तिल 38.12 हजार हेक्टेयर के विरूद्ध बोनी 1.75 हजार हेक्टेयर और सोयाबीन 120.00 हजार हेक्टेयर के विरूद्व 67.25 हजार हेक्टेयर में बोनी हुई है तथा रामतिल 70.00 हजार हेक्टेयर के विरूद्ध 0.03 हजार हेक्टेयर और सूरजमुखी/अरण्डी 0.65 हजार हेक्टेयर के विरूद्ध बोनी 0.08 हजार हेक्टेयर में हुई है। रेशे वाले और अन्य साग-सब्जियों के फसलों के अंतर्गत प्रस्तावित लक्ष्य 144.00 हजार हेक्टेयर के विरूद्व 45.25 हजार हेक्टेयर मंे बोनी की जा चुकी है। इस प्रकार खरीफ मौसम का कुल प्रस्तावित लक्ष्य 4820.00 हजार हेक्टेयर के विरूद्व 2273.03 हजार हेक्टेयर मंे बोनी का कार्य हुआ है जो प्रस्तावित लक्ष्य का 47 प्रतिशत है। क्रमांक-2377/मरकाम