रायपुर : आपदाग्रस्त परिवारों को 20 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत
रायपुर : आपदाग्रस्त परिवारों को 20 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत
डिजिटल डेस्क रायपुर | रायपुर, 09 जुलाई 2020 छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जिला कलेक्टरों के माध्यम से प्राकृतिक दुर्घटनाओं के कारण आपदा ग्रस्त व्यक्तियों को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रावधानों के तहत आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जाती है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा कांकेर और कोण्डागांव जिले के पांच आपदा प्रभावित व्यक्तियों को 20 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। विपदाग्रस्त परिवारों में कोंडागांव जिले की तहसील बड़ेराजपुर के ग्राम किबड़ा के हेमलाल गाज गिरने से और ग्राम कोरहोबेड़ा के बिसउराम की मृत्यु सांप के काटने से होने पर चार-चार लाख रूपए आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। तहसील केशकाल के ग्राम कलेपाल की दिनेश्वरी की मृत्यु गाज गिरने से तथा ग्राम उमला की राधिका की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी तरह से उत्तर बस्तर कांकेर जिले की तहसील कांकेर के ग्राम कुलगांव के देवेश कोरेटी की मृत्यु नदी के पानी में डूबने से हो जाने पर उनके राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार लाख रूपए आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। क्रमांक: 2432/चौधरी