रायपुर : लॉक डाउन के दौरान राजीव गांधी किसान न्याय योजना, मनरेगा और वनोपज खरीदी से बाजार में आया उछाल

रायपुर : लॉक डाउन के दौरान राजीव गांधी किसान न्याय योजना, मनरेगा और वनोपज खरीदी से बाजार में आया उछाल

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-10 09:17 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क रायपुर | रायपुर, 09 जुलाई 2020 वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से जहां पूरी दुनिया जूझ रही है। विश्व के अधिकांश देश इस भयानक वायरस से प्रभावित हुए हैं। जिसके चलते देश में आर्थिक गतिविधियों में मानो विराम सा लग गया था। लोगों के सामने रोजी-रोटी की समस्या पैदा हो गयी थी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस समस्या पर संवेदनशीलता के साथ विचार करते हुए लोगों को राहत देने के लिए लाक डाउन के दौरान राजीव गांधी किसान न्याय योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, वनोपज खरीदी तथा तेन्दूपत्ता की खरीदी आदि आर्थिक गतिविधियां सचांलित कर गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों को वित्तीय मदद मुहैय्या करायी है। इससे राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में मानो जीवन का संचार हो गया है। मुख्यमंत्री श्री बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा किए गए सकारात्मक प्रयासों से राज्य में आटोमोबाईल, कृषि सहित अन्य क्षेत्रों में तेेजी देखी जा सकती है। जिलों में आर्थिक गतिविधियां संचालित करने से बाजारों एवं आटोमोबाईल सेक्टरों ने रफ्तार पकड़ी है और लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। जहां देश के कई राज्यों में आटोमोबाइल सेक्टरों एवं बाजार को मंदी की मार झेलनी पड़ रही है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना, मनरेगा, तेन्दूपत्ता एवं वनोपज खरीदी आदि से मिली राशि से किसान इन दिनों खेती किसानी के सहायक उपकरण के साथ ही ट्रेक्टर और घरेलू वाहनों की खरीदी के कारण ऑटोसेक्टर प्रतिष्ठानों के मालिकों के चेहरे पर भी मुस्कान आयी है। अनलॉक के बाद छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था भी पूरी रफ्तार से चल पड़ी है। क्रमांक: 2428/चौधरी

Tags:    

Similar News