रायपुर : मंत्री श्री उमेश पटेल की पहल पर केशवेन लूट कांड में घायल विनोद पटेल को इलाज के मिलेंगे पूरे पैसे
रायपुर : मंत्री श्री उमेश पटेल की पहल पर केशवेन लूट कांड में घायल विनोद पटेल को इलाज के मिलेंगे पूरे पैसे
डिजिटल डेस्क रायपुर | मृतक अरविंद पटेल के परिवारजनों को सीएमएस कंपनी करेगी 17 लाख रुपये का भुगतान पत्नी को मिलेगी नियमित पेंशन रायपुर, 9 जुलाई 2020 उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल की पहल पर रायगढ़ जिले में एटीएम केशवेन लूट कांड में घायल श्री विनोद पटेल के इलाज पर हुये व्यय की पूर्ण राशि 3 लाख रुपये सीएमएस कंपनी भुगतान करेगी। गौरतलब है कि एटीएम केशवेन लूट कांड में घायल होने पर विनोद पटेल को इलाज के लिए जिंदल अस्पताल में भर्ती किया गया था। इलाज पर एक लाख पचास हजार रुपए घायल श्री विनोद पटेल के परिवार द्वारा भुगतान किया गया है। सीएमएस कंपनी एक लाख 50 हजार रुपए श्री पटेल परिवार को वापस करेगी और शेष राशि 1.50 लाख रुपए जिंदल अस्पताल को भी भुगतान करेगी। मंत्री श्री पटेल के निर्देश पर कलेक्टर ने एटीएम केशवेन लूट कांड में मृतक वाहन चालक श्री अरविंद पटेल को बीमा तथा अन्य राशि का भुगतान दिलाने के लिये सीएमएस कंपनी प्रबंधन से सीधे बात की। सीएमएस कंपनी प्रबंधन की ओर से बीमा के 10 लाख रुपए और 01 लाख रुपये बहादुरी के लिये तथा 6 लाख रुपये कम्पनसेशन इस प्रकार कुल 17 लाख रुपये का भुगतान किया जायेगा। साथ ही पीएफ में जमा राशि का भुगतान अतिरिक्त किया जायेगा और मृतक श्री अरविंद पटेल की पत्नी को नियमित रूप से पेंशन का भी भुगतान किया जायेगा। क्रमांक-2424/सी.एल.