रायपुर : कुपोषण से मुक्ति दिलाने मुनगा रोपण महाभियान : औषधीय गुणों से युक्त मुनगा सहित 3600 से ज्यादा पौधों का हुआ रोपण
रायपुर : कुपोषण से मुक्ति दिलाने मुनगा रोपण महाभियान : औषधीय गुणों से युक्त मुनगा सहित 3600 से ज्यादा पौधों का हुआ रोपण
डिजिटल डेस्क रायपुर | रायपुर, 07 जुलाई 2020 कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए गांव-गांव घर-घर में पौष्टिक एवं औषधीय गुणों से युक्त मुनगा रोपण अभियान चलाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार पौधा रोपण को मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान से जोड़ते हुए वन विभाग द्वारा 06 जुलाई से ‘मुनगा‘ पौधारोपण की विशेष महाभियान शुरू की गई है। मुनगा रोपण अभियान के तहत प्रदेश के सभी जिलों सहित शासकीय स्कूल, आगनबाड़ी केन्द्रों और आश्रम छात्रावासों में मुनगा के पौधे लगाए जा रहे हैं। ज्ञात हो कि मुनगे के भाजी और मुनगा के फल में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन, विटामिन और औषधीय गुण विद्यमान रहते हैं। इसी कड़ी में कोरिया जिले में भी कुपोषण मुक्ति के लिए मुनगा रोपण महाभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत वनमण्डल बैकुण्ठपुर एवं मनेन्द्रगढ़ द्वारा 680 आंगनबाड़ी, छात्रावास, स्कूलों तथा अन्य चिन्हांकित स्थलों पर 3600 से ज्यादा मुनगा एवं अन्य पौधों का रोपण किया। उल्लेखनीय है कि मुनगा स्वादिष्ट सब्जी के साथ ही मुनगा में प्रचुर मात्रा में आयरन उपलब्ध होने के कारण इसका सेवन कुपोषण से बचाव के लिए भी सहायक होता है। इसके पत्तियां और फल दोनों औषधीय गुणों से परिपूर्ण होते हैं। मुनगा भाजी और उनके फल के सेवन से शरीर में खून की कमी, शुगर की समस्या, हृदय, किडनी तथा अन्य रोगों के लिए काफी फायदेमंद होता है। मुनगा में इसी पौष्टिक एवं औषधि गुणों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा मुनगा सेवन के प्रति लोगों को विशेषकर महिलाओं एवं बच्चों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। क्रमांक:2379/कोसरिया/ओम