रायपुर : प्रवासी मजदूरों को कराया जा रहा है रोजगार उपलब्ध

रायपुर : प्रवासी मजदूरों को कराया जा रहा है रोजगार उपलब्ध

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-09 08:16 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क रायपुर | रायपुर, 08 जुलाई 2020 छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोरोना संकट काल में देशव्यापी लॉकडाउन में राज्य में बाहर काम के लिए गये मजदूरों एवं अन्य प्रवासियों को अब प्रदेश में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रवासी मजदूरों को मनरेगा सहित अन्य रोजगार मूलक योजनाओं के अंतर्गत रोजगार से जोड़ा जा रहा है। इसी कड़ी में राज्य के सूरजपुर जिले के लाईवलीहुड कॉलेज में रोजगार मेला आयोजित किया गया, जिसमें देशव्यापी लॉकडाउन के कारण जिले के बेरोजगार हुए 26 व्यक्तियों को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। उन्हें उनकी रूचि के अनुसार उद्योग विभाग की स्व-रोजगार योजनाओं के अंतर्गत ड्रायवर, मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन व्यवसाय सहित अन्य व्यवसायों के अंतर्गत स्व-रोजगार स्थापित करने ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले के कौशल विकास प्राधिकरण के अधिकारी अन्य जरूरतमंद हितग्राहियों को भी रोजगार एवं स्व-रोजगार के विभिन्न विकल्पों एवं अवसरों की जानकारी देकर उन्हें स्व-रोजगार से जोड़ रहे हैं। क्रमांक: 2408/चौधरी

Tags:    

Similar News