रायपुर : जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति : महिला स्व-सहायता समूहो से ऋण हेतु आवेदन आमंत्रित

रायपुर : जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति : महिला स्व-सहायता समूहो से ऋण हेतु आवेदन आमंत्रित

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-07 10:04 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क रायपुर | रायपुर 6 जुलाई 2020 जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित रायपुर में अनुसूचित जाति एवं जनजाति, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग महिला स्व-सहायता समूह के लिये वित्तीय वर्ष 2020-21 में ऋण प्रदान करने हेतु लक्ष्य प्राप्त हुए है। श्री एस. टोप्पो, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि ऋण लेने के इच्छुक महिला स्व-सहायता समूह जो स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहते हैं या पहले से छोटे रूप में व्यवसाय संचालित कर रहे हैं।ऐसे महिला समूह अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिये एवं नए व्यवसाय संचालित करने के लिये व जिनको और पूंजी की आवश्यकता है।ऐसे समूह 5 से 10 लाख रुपए तक आवश्यकतानुसार ऋण ले सकते हैं। ऐसी महिला स्व-सहायता समूह जिसमें अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा अल्पसंख्यक वर्ग के सदस्यों की संख्या 80 प्रतिशत तथा अन्य की संख्या 20प्रतिशत सदस्य हो सकते हैं। पिछड़ा वर्ग हेतु 60 प्रतिशत उसी वर्ग के सदस्य तथा 40 प्रतिशत अन्य वर्ग के सदस्य हो सकते हैं। समूह में महिला एवं पुरूष दोनों हो सकते हैं। महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच हो,जिले के मूल निवासी हो। सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी आय, जाति एवं निवास प्रमाण-पत्र सहित पासपोर्ट साईज फोटो के साथ आवेदन कर सकते हैं। जिस स्व-सहायता समूहों के सदस्य गरीबी रेखा से नीचे के होंगे उन्हें पात्रतानुसार अनुदान भी दिया जाएगा। पात्र हितग्रहियों का चयन प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर चयन समिति द्वारा किया जाएगा। इस वर्ग के महिला स्व-सहायता समूह कलेक्ट्रट परिसर, रायपुर के जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. रायपुर कमरा नं.-34 से आवेदन-पत्र प्राप्त कर कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं।इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष क्र. 0771-4915063 में संपर्क किया जा सकता हैं क्रमांक/07-24/विष्णु

Tags:    

Similar News