रायपुर : मुख्यमंत्री ने शहीद स्वर्गीय श्री कुंजाम के पिता को ला विस्टा सोसायटी द्वारा प्रदत्त 2.61 लाख रूपए की सहयोग राशि चेक सौंपा
रायपुर : मुख्यमंत्री ने शहीद स्वर्गीय श्री कुंजाम के पिता को ला विस्टा सोसायटी द्वारा प्रदत्त 2.61 लाख रूपए की सहयोग राशि चेक सौंपा
डिजिटल डेस्क रायपुर | रायपुर, 07 जुलाई 2020 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में शहीद स्वर्गीय श्री गणेश कुंजाम के पिता श्री ईतवारी कुंजाम को 2 लाख 61 हजार रूपए की सहयोग राशि का चेक सौंपा। यह सहयोग राशि ला विस्टा रेसीडेंट्स वेलफेयर सोसायटी अमलीडीह रायपुर के नागरिकों द्वारा शहीद स्वर्गीय कुंजाम के परिवार के कल्याण के लिए स्व-स्फूर्त रूप से एकत्र की गई थी। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार के सहयोग के लिए ला विस्टा रेसीडेंट्स वेलफेयर सोसायटी अमलीडीह के पदाधिकारियों एवं नागरिकों की इस पहल की सराहना की और इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदों के परिजनों का ख्याल रखना और उन्हें सहयोग प्रदान करना हम सबका दायित्व है। उन्होंने ला विस्टा रेसीडेंट्स वेलफेयर सोसायटी अमलीडीह की इस पहल को अनुकरणीय बताया। यहां यह उल्लेखनीय है कि 15-16 जून दरमियानी रात में भारत-चीन सीमा स्थित गलवान घाटी में देश के सीमा की रक्षा करते हुए चीनी सैनिकों से हुए संघर्ष में देश के 20 जवान शहीद हो गए थे। इन शहीदों में छत्तीसगढ़ राज्य के कांकेर निवासी सैनिक श्री गणेश कुंजाम भी वीरगति को प्राप्त हुए थे। इस अवसर पर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, सर्वश्री इंदरपाल सिंह जुनेजा, संदीप वर्मा, किर्ती व्यास, विकास बजाज, शंकर अग्रवाल, जी.एस. बाम्बरा सहित ला विस्टा रेसीडेंट्स वेलफेयर सोसायटी के अन्य नागरिक उपस्थित थे। क्रमांक-2394/नसीम