बारिश ने बढ़ाई मुसीबतेंः किसानों ने धान खरीदी की तारीख बढ़ाने की मांग
बालाघाट बारिश ने बढ़ाई मुसीबतेंः किसानों ने धान खरीदी की तारीख बढ़ाने की मांग
डिजिटल डेस्क बालाघाट । क्षेत्र में बेमौसम हुई बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. बारिश के कारण किसान अपनी धान नहीं बेंच पा रहे हैं. बारिश के कारण धान खरीदी प्रभावित हुई है, जिसके बाद से किसान धान खरीदी की तारीख बढ़ाने और टोकन देने की मांग की गई हैकिसानों ने बताया कि शासन द्वारा समितियों के माध्यम से धान खरीदी किया जा रहा है. खरीदी की तारीख 15 जनवरी तक निर्धारित है. लगातार तीसरी बार बेमौसम बारिश होने से किसी भी शर्त में समय पर धान खरीदी नहीं हो पाएगी, इसलिए 10 दिन खरीदी की तिथि और बढ़ाई जाए. जिससे सभी किसानों की धान बिक्री हो सके. लगातार पानी गिरने से कई गांव के किसान में अभी तक धान लेकर बिक्री केंद्र तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।
धान हुई अंकुरित
मौसम के बदले मिजाज वह बारिश होने के चलते कई किसानों की धान जो की बिक्री के लिए किए गए थे रखे - रखे अंकुरित हो गई, जिससे किसान वापस घर लेकर चले गए। इस तरह भी किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सवाल यह है कि इस धान को कौन खरीदेगा या बदले में मुआवजा दिया जाएगा।
किसानों की खरीदी जाए धान
मौसम के बदले मिजाज एवं बारिश के चलते जो परिस्थितियां चल रही है, इसे देखते हुए सरकार से पूरी उम्मीद है कि धान खरीदी के लिए समय अवधि बढ़ाई जाएगी। किसी भी हालत में किसानों की धान खरीदी के लिए समय अवधि नहीं बढ़ाई गई तो आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
हिना कावरे, विधायक
किसानों की पाई - पाई धान खरीदी करेगी सरकार
मौसम के बदले हालत को देखते हुए शासन स्तर पर धान खरीदी करने के लिए समय अवधि बढ़ाए जाने शासन स्तर पर प्रयास जारी है उम्मीद है कि 1 सप्ताह का समय और बढ़ सकता है। प्रयास यह है कि इस तरह किसानों का एक - एक दाना सरकार खरीदेगी।
रमेश भटेरे, जिलाध्यक्ष भाजपा एवं पुर्व विधायक