रायगढ़ : प्राकृतिक आपदा से दो लोगों की असामायिक मृत्यु : कलेक्टर की पहल पर चार दिन के अंदर मृतक के वारिसानों को स्वीकृत हुई सहायता राशि
रायगढ़ : प्राकृतिक आपदा से दो लोगों की असामायिक मृत्यु : कलेक्टर की पहल पर चार दिन के अंदर मृतक के वारिसानों को स्वीकृत हुई सहायता राशि
डिजिटल डेस्क, रायगढ़। 31 अगस्त 2020 26 अगस्त 2020 को प्राकृतिक आपदा के तहत धरमजयगढ़ अनुविभाग अंतर्गत दो लोगों की असामायिक मृत्यु हो गई। कलेक्टर श्री भीम सिंह द्वारा विपत्तिग्रस्त वारिसानों को घटना के चार दिन के अंदर वित्तीय सहायता अनुदान राशि 4-4 लाख रुपये स्वीकृत की गई। इसके लिए एसडीएम धरमजयगढ़ द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के संशोधित प्रावधान के तहत प्रकरण तैयार कर स्वीकृति के लिए कलेक्टर श्री सिंह के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। जिसके अनुसार तहसील धरमजयगढ़ के ग्राम-जमरगा (कौहापानी) की सुनीता बाई की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पति महेत्तर को 4 लाख रुपये तथा ग्राम-मुनुन्द के जगलाल राठिया की दीवाल गिरने से दबकर मृत्यु होने पर उनकी पत्नी तुलसीबाई को 4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।