रायगढ़ : पानी में डूबने एवं आग में जलने से 4 लोगों की असामायिक मृत्यु, वारिसों के लिए सहायता राशि स्वीकृत

रायगढ़ : पानी में डूबने एवं आग में जलने से 4 लोगों की असामायिक मृत्यु, वारिसों के लिए सहायता राशि स्वीकृत

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-30 09:51 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रायगढ़।, 29 सितम्बर2020 अनुविभाग घरघोड़ा अंतर्गत 2 लोगों की पानी में डूबने से एवं दो लोगों की आग में जलने से मृत्यु होने पर कलेक्टर के अनुमोदन एवं एसडीएम घरघोड़ा के प्रकरण पश्चात राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के संशोधित प्रावधान अनुसार मृतक के नजदीकी वारिसानों को 4-4 लाख रुपये वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। कलेक्टर कार्यालय, रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम-गोढ़ी तहसील तमनार के महेशराम सिदार की 3 अक्टूबर 2019 को पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पुत्र दर्शन सिंह को 4 लाख रुपये, ग्राम-बालजोर तहसील तमनार की कलावती सिदार की 14 अप्र्रैल 2019 को पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पति मायाराम सिदार को 4 लाख रुपये, निवासी-जांजगीर तहसील तमनार के साधूराम किसान की 24 जून 2019 को आग में जलने से मृत्यु होने पर उनके पुत्र गजपति किसान को 4 लाख रुपये तथा ग्राम-तराईमाल तहसील तमनार की सावित्री धनवार की 31 जनवरी 2019 को आग में जलने से मृत्यु होने पर उनके पति आनंदराम धनवार को 4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।

Similar News