रायगढ़ : शासकीय प्राथमिक शाला कोरियादादर में जनजागरण व 'पढ़ई अंगना-अंगना ' का हुआ शुभारंभ
रायगढ़ : शासकीय प्राथमिक शाला कोरियादादर में जनजागरण व 'पढ़ई अंगना-अंगना ' का हुआ शुभारंभ
डिजिटल डेस्क, रायगढ़।, 8 अगस्त2020 कोरोना संकट काल में शिक्षा की पहुँच विद्यार्थियों तथा जनजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शासकीय प्राथमिक शाला कोरियादादर में जनजागरण अभियान के साथ-साथ पढ़ई तुंहर दुआर योजना से सम्बद्ध योजना "पढ़ई अंगना-अंगना " का शुभारंभ किया गया है। यूनिसेफ और राज्य साक्षरता मिशन के सहयोग से संचालित सीख कार्यक्रम के क्रियान्वयन एवं कलेक्टर श्री भीम सिंह के निर्देशन तथा जिला पंचायत सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी आदित्य, जिला मिशन समन्वयक श्री रमेश देवांगन के मार्गदर्शन में उक्त कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत संस्था के प्रधान पाठक श्री सुशील गुप्ता व सहयोगी स्टाफ द्वारा घर-घर जाकर लोगों को जागृत किया गया एवं सहयोगी शिक्षकीय स्टाफ द्वारा बच्चों तक पहुंच कर आंगन व बरामदे में पढ़ाई कराई जा रही है। साथ ही पढ़े-लिखे लोगों को शिक्षा सारथी की भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। वहीं प्राथमिक शिक्षा सुचारू रूप से बच्चों तक पहुंचती रहे इस उद्देश्य से रोचक वीडियो, खेल गतिविधियों के माध्यम से संचालित हो रहे सीख कार्यक्रम का भी वॉलेंटियर्स की सहायता से कोरियादादर संस्था में कार्यक्रम का क्रियान्वयन कराया जा रहा है। प्रधान पाठक श्री सुशील गुप्ता अपने सहयोगी स्टाफ की मदद से शासन की विभिन्न वैकल्पिक शिक्षा मॉडल्स को अपने संस्था के बच्चों तक पहुंचाने का काम सतत् रूप से कर रहे हंै। प्रतिदिन वे अपने स्टाफ के साथ गाँव का भ्रमण करते है और बच्चों को प्रवेश दिलाने की प्रक्रिया करते हुए मध्यान्ह भोजन सूखा अनाज वितरण किये जाने की सूचना भी दे रहे है। लोगों को कोरोना संक्रमण व इस संकट काल में बच्चों तक शिक्षा किस तरह पहुँचायी जाये इस बाबत जनजागरण करते हुए शिक्षा योजनाओं के क्रियान्वयन में महती भूमिका निभा रहे हैं।