रायगढ़ : पीडीएस बारदानों का उपयोग होगा सिर्फ धान खरीदी में अन्य कार्यों के लिये क्रय-विक्रय में प्रतिबंध

रायगढ़ : पीडीएस बारदानों का उपयोग होगा सिर्फ धान खरीदी में अन्य कार्यों के लिये क्रय-विक्रय में प्रतिबंध

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-10 07:36 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रायगढ़। 9 अक्टूबर 2020 भारत सरकार द्वारा अवगत कराया गया है कि कोरोना महामारी के कारण नये जूट बारदाने के उत्पादन कार्य प्रभावित होने से केन्द्र सरकार द्वारा राज्य सरकारों को मांग अनुसार नये जूट के बारदानों की आपूर्ति किया जाना संभव नहीं होगा। उपरोक्त स्थिति में नये जूट बारदाने की आपूर्ति अपेक्षाकृत कम होने के कारण खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में पीडीएस बारदानों में धान खरीदी किया जाना है। कलेक्टर श्री भीम सिंह ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण)आदेश 2016 के कंडिका 11 (11)के तहत सभी उचित मूल्य दुकान संचालकों एवं गल्ला/वनोपज तथा अन्य व्यापारियों को निर्देशित किया है कि शासकीय उचित मूल्य दुकानों में उपलब्ध पीडीएस बारदानों का उपयोग खरीफ वर्ष 2020-21 में धान खरीदी के अतिरिक्त अन्य कार्यों हेतु क्रय-विक्रय में तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया जाता है। आदेश की अवहेलना की स्थिति में दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

Similar News