रायगढ़ : आदिवासियों के अधिकार के लिए निरंतर कार्यरत है सरकार-उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल

रायगढ़ : आदिवासियों के अधिकार के लिए निरंतर कार्यरत है सरकार-उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-10 07:36 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रायगढ़। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटेल ने फरकानारा में वन अधिकार पत्र वितरण का किया शुभारंभ रायगढ़, 9 अगस्त 2020 उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल ने आज विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर खरसिया विकासखण्ड के बरगढ़ खोला स्थित फरकानारा से वन अधिकार पत्र वितरण का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत के पूर्व उन्होंने डोमनारा में स्थापित शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि व श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल ने कहा कि कि छत्तीसगढ़ शासन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में वन्य क्षेत्रों में निवासरत आदिवासी समुदाय के जल, जंगल, जमीन के अधिकारों की रक्षा के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने वन अधिकार पत्र वितरण को इस दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि जमीन का अधिकार मिलने से हितग्राही के द्वारा पीढिय़ों से काबिज भूमि उसके नाम से शासकीय दस्तावेजों में दर्ज हो जाएगी जिससे वह सरकारी योजनाओं से सीधे जुड़कर उसका लाभ ले सकेगा। उन्होंने शहीद वीर नारायण सिंह के द्वारा आदिवासी हितों के लिए किए संघर्ष को याद करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन का यही प्रयास है कि वन्य क्षेत्र में रह रहे आदिवासी और परम्परागत वन निवासियों को उनका हक मिले जिससे वे पूरे आत्मविश्वास के साथ जीवन मे आगे बढ़ सकें इसके लिए सरकार भी इन क्षेत्रों में सड़क व भवन निर्माणए शिक्षा व चिकित्सा जैसे मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए लक्षित योजनाएं बनाकर लगातार उसका प्रभावी क्रियान्वयन कर रही है। आज कार्यक्रम में धारा 3 (1) के तहत 32 सामुदायिक वन अधिकार पत्र संबंधित ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों को सौंपे गये। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संतोषी राठिया, जनपद अध्यक्ष श्री महेतर राम उरांव, उपाध्यक्ष श्री कन्हैया पटेल, जनपद सदस्य श्रीमती ईश्वरी राठिया व श्री गौतम राठिया, सरपंच फरकानारा श्री छतर सिंह राठिया, श्री राम दयाल राठिया, सुखदेव डनसेना, श्री अभय मोहंती, श्री नेत्रानंद पटेल, श्री सुरेश राठिया, श्री महेतर राठिया, श्री वलदेव राठिया, एसडीएम खरसिया श्री गिरीश रामटेके, सीईओ जनपद श्री साहू सहित जनसामान्य मौजूद रहे।

Similar News