रायगढ़ : जप्त खनिज रेत की नीलामी 16 अक्टूबर को
रायगढ़ : जप्त खनिज रेत की नीलामी 16 अक्टूबर को
डिजिटल डेस्क, रायगढ़। 9 अक्टूबर 2020 अनुभाग रायगढ़ अंतर्गत ग्राम रेंगालपाली के विभिन्न खसरा नं.277, 278, 456, 454, 453, 482 तथा 497 (शासकीय तथा निजी भूमि)से 1725 घन मीटर अवैध रूप से उत्खनित, संग्रहित, भंडारित लावारिस जप्त खनिज रेत की नीलामी 16 अक्टूबर 2020 को पूर्वान्ह 11 बजे कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)रायगढ़ या अन्य प्रस्तावित स्थल में की जायेगी। उक्त खनिज रेत ग्राम कोटवार रेंगालपाली श्री बोदराम चौहान आ.श्री घसिया, निवासी-रेंगालपाली, तहसील-पुसौर जिला-रायगढ़ की अभिरक्षा में रखा गया है। उक्त नीलामी में जो भी इच्छुक व्यक्ति सम्मिलित होना चाहते है वे खनिज रेत को उक्त वर्णित स्थान में अवलोकन कर सकते है तथा अमानत राशि 25 हजार रुपये नीलामी स्थल में उपस्थित होकर नियमानुसार जमा कर बोली लगा सकते है। बोली स्वीकार अथवा अस्वीकार करने का अंतिम निर्णय का अधिकार कलेक्टर रायगढ़ का होगा। नीलामी की शर्तों का प्रारूप एवं अन्य विस्तृत जानकारी के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)कार्यालय, रायगढ़ में संपर्क किया जा सकता है। स.क्र./55/ भगवती