रायगढ़ : दिव्यांगजन छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन आमंत्रित

रायगढ़ : दिव्यांगजन छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन आमंत्रित

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-29 10:01 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रायगढ़।। 29 सितम्बर 2020 समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजन अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से दिव्यांगजन छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। पात्रता रखने वाले छात्र-छात्राओं से आग्रह किया गया है कि वे अपना आवेदन यथाशीघ्र अपने विद्यालय के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते है। ज्ञात है कि छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग द्वारा प्राथमिक, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक एवं महाविद्यालय मेें अध्ययनरत दिव्यांगजन छात्र-छात्राओं को दिव्यांगजन छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत छात्रवृत्ति प्रदाय किया जाता है। छात्रवृत्ति की पात्रता के लिये दिव्यांगजन छात्र का 40 प्रतिशत या उससे अधिक के दिव्यांग होने संबंधी जिला चिकित्सा मण्डल द्वारा जारी चिकित्सा प्रमाण-पत्र, छत्तीसगढ़ का निवासी होने का प्रमाण-पत्र, गत वर्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होने का प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक खाता पासबुक की प्रथम पृष्ट की छायाप्रति के साथ आवेदन पत्र संबंधित विद्यालय के प्राचार्य/प्रधान पाठक के अनुशंसा सहित प्रस्तुत करना होगा। जिले के अधिक से अधिक अध्ययनरत दिव्यांगजन छात्र-छात्राओं को योजना अंतर्गत छात्रवृत्ति का लाभ दिलाये जाने हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत करने के लिये जिले के जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन, सर्व जनपद पंचायत, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सहित, सर्व विकासखण्ड स्त्रोत समन्वय को पत्र निर्गमित किया गया है।

Similar News