रायगढ़ : डोंगीपानी स्कूल की पहचान में जुडऩे जा रहा है एक और आयाम बनाया जायेगा शिक्षकों के लिये टे्रनिंग सेेंटर
रायगढ़ : डोंगीपानी स्कूल की पहचान में जुडऩे जा रहा है एक और आयाम बनाया जायेगा शिक्षकों के लिये टे्रनिंग सेेंटर
डिजिटल डेस्क, रायगढ़। 9 अक्टूबर 2020 कलेक्टर श्री भीम सिंह आज वनांचल में स्थित डोंगीपानी गांव के प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण में पहुंचे। यहां पिछले दिनों स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव श्री आलोक शुक्ला ने निरीक्षण कर शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिये विशेष एक टे्रनिंग सेंटर के रूप में विकसित करने के निर्देश दिये थे। इसी क्रम में कलेक्टर श्री सिंह ने सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी एवं वनमंडलाधिकारी रायगढ़ श्री मनोज पाण्डेय के साथ स्कूल परिसर का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने स्कूल भवन के पीछे बांस के हट बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्कूल भवन का भी निरीक्षण किया और शिक्षक श्री शशि बैरागी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बच्चों को अच्छे से पढ़ाने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने इस दौरान वहां ग्रामवासियों से चर्चा कर उनकी समस्यायें पूछी तथा कई मांगों का मौके पर ही निराकरण के लिये संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। ग्रामवासियों ने सड़क सुधार की मांग की जिस पर उन्होंने डीएफओ रायगढ़ श्री मनोज पाण्डेय को मौके का मुआयना कर गांव को मुख्य मार्ग से जोडऩे वाली सड़क सुधार के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के तहत सूखा राशन वितरण की जानकारी ली। गांव में सिंचाई के लिये नाली निर्माण की मांग करने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्य के लिये निर्देशित किया। इस दौरान वहां एसडीएम सारंगढ़ श्री नंदकुमार चौबे, सीईओ जनपद पंचायत सहित राजस्व, जनपद पंचायत व वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।