एक से 15 जुलाई तक जिला सीधी में की गई लंबित अपराध के निकाल एवं फरार आरोपियों एवं स्थाई वारंटी की तामीली की कार्यवाही -
एक से 15 जुलाई तक जिला सीधी में की गई लंबित अपराध के निकाल एवं फरार आरोपियों एवं स्थाई वारंटी की तामीली की कार्यवाही -
डिजिटल डेस्क सीधी | सीधी नवागत पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत द्वारा जिले का पदभार सम्भालने के पश्चात् जिले के लंबित अपराध, शिकायत मर्ग निकाल, सीएम हेल्पलाइन शिकायत, जिला बदर, एनएसएस, आबकारी एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, निगरानी बदमाश, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी, स्थाई वारंटियों आदि की समीक्षा की गई। अकारण लंबित प्रकरणों हेतु विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले के मार्गदर्शन में सभी एसडीओपी को निर्देशित किया गया कि थाना स्तर पर प्रतिदिन समीक्षा करे जिसमे समस्त थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी की टीम बना कर उक्त प्रकरणों में कार्यवाही करें। पुलिस नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी व उनकी टीम ने अच्छा कार्य किया और जिले में विगत 15 दिवस अर्थात 01.07.20 से 15.07.20 के मध्य 201 मर्ग, 354 अपराध, 530 शिकायत, 200 सीएम हेल्पलाइन, का निकाल किया गया एवं 43 आबकारी एक्ट, 04 एनडीपीएस एक्ट प्रकरण पंजीबद्ध किए गये। अभियान के दौरान लम्बे अरसे से फरार आरोपी 03 तथा 32 स्थाई वारंट तामील किए गए। वही आदतन अपराधी पर नकेल कसते हुए 83 अपराधियों पर 110 जाफौ0 के तहत कार्यवाही की गई। इसके साथ ही 04 नई गुण्डा फाइल व 01 निगरानी खोली गई है। वहीं 01 जिला बदर तथा 01 एनएसए का प्रकरण तैयार कर जिलाधीश को प्रेषित किया गया व अच्छा कार्य करने वाले थाना प्रभारी व उनकी टीम को उचित ईनाम से पुरूस्कृत किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक सीधी द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि उक्त अभियान लगातार जारी रहेगा।