जंगल बचाओ मुहिम से जुड़े अरविन्द बाबा के घर से बेशकीमती लकड़ी बरामद

जंगल बचाओ मुहिम से जुड़े अरविन्द बाबा के घर से बेशकीमती लकड़ी बरामद

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-03 09:32 GMT
जंगल बचाओ मुहिम से जुड़े अरविन्द बाबा के घर से बेशकीमती लकड़ी बरामद

डिजिटल डेस्क डिंडोरी। वन विभाग ने जिले के 4-5 रेंज क्षेत्रों के अमले को लेकर सोमवार सुबह 5 बजे बजाग क्षेत्र की पंचायत खमहेरा के पोषक ग्राम शीतलपानी सेराझर में जंगल बचाओ अभियान से जुड़े अरविंद बाबा के घर में छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जिसमें चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। इस दौरान अमले ने 63 नग बीजा की पटिया, 20 नग सरई की चौखट घर में रखी हुई बरामद की है। इसके अलावा अरविन्द बाबा के घर मेें 12 नग सरई की चौखट व 29 नग बीजा की पटिया लगी हुई मिली है। जिसकी बरामदी नहीं की गई है उनको भी निकालने की तैयारी वन विभाग कर रहा है। विभागीय कार्रवाई में इन लकडिय़ों की कीमत 1-1.5 लाख रुपए आंकी जा रही है जो कम या ज्यादा भी हो सकती है। इधर कार्रवाई के बाद अरविन्द बाबा ने मामले की शिकायत थाना बजाग में करते हुए वन विभाग की टीम पर इस कार्रवाई को लेकर सवाल उठाते हुए मामले में झूठा फसाए जाने की बात कही है। जानकारी के अनुसार कार्रवाई के लिए पहुंची 60 सदस्यीय वन कर्मचारियों के द्वारा अरविन्द बाबा के घर पर सुबह 5 बजे से शुरू हुई कार्रवाई खबर लिखे जाने तक चलती रही। यहां प्रशिक्षु वन मंडल अधिकारी सहित समनापुर, गाड़ासरई, करंजिया, बजाग रेंज के अफसर, डिप्टी रेंजर, बीट गार्ड भी शामिल रहे। 

Tags:    

Similar News