24 घंटे में पुलिस ने दर्ज किए अवैध शराब बिक्री के 48 मामले - 69 हजार कीमत की 292 लीटर अवैध शराब हुई जब्त

24 घंटे में पुलिस ने दर्ज किए अवैध शराब बिक्री के 48 मामले - 69 हजार कीमत की 292 लीटर अवैध शराब हुई जब्त

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-25 12:41 GMT
24 घंटे में पुलिस ने दर्ज किए अवैध शराब बिक्री के 48 मामले - 69 हजार कीमत की 292 लीटर अवैध शराब हुई जब्त

डिजिटल डेस्क सीधी। विभिन्न थाना अंतर्गत विशेष अभियान चलाकर अवैध शराब बिक्री करने वाले कारोबारियों के धरपकड़ का क्रम जारी है। पूर्व की भांति सीधी पुलिस ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में 48 मामले पंजीबद्ध किए।
नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन संजीवनी के तहत सीधी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापामार कार्रवाई कर कुल 48 आबकारी एक्ट के मामले दर्ज किए हैं। नवागत पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के निर्देशन पर जिले के विभिन्न थानों में लगातार नशे के विरुद्ध कार्यवाही का क्रम बदस्तूर जारी है। बताया गया है कि जप्त किए लगभग 69000 रुपए मूल्य की 292 लीटर अवैध शराब थाना कोतवाली प्रभारी उनि. राजेश पाण्डेय के नेतृत्व में 13 मामलो में अवैध शराब विक्रेताओं के कब्जे से 85 लीटर देशी हाथ भी महुआ शराब एवं 64 पाव देशी प्लेन जब्त की गई। इसी तरह थाना रामपुर नैकिन प्रभारी निरीक्षक अशोक पाण्डेय के नेतृत्व में 9 मामलो में अवैध शराब विक्रेताओं के कब्जे से 25 लीटर हाथ भी महुआ शराब एवं 73 पाव देशी प्लेन शराब जप्त कि गई। पिपराव चौकी प्रभारी उनि. विशाल शर्मा के नेतृत्व में 5 मामलो में अवैध शराब विक्रेताओं के कब्जे से 22 लीटर देशी हाथ भी महुआ शराब एवं 25 पाव देशी प्लेन शराब जप्त की गई। जमोड़ी थाना प्रभारी उनि. अभिषेक सिंह परिहार के नेतृत्व में 4 मामलो में अवैध शराब विक्रेताओं के कब्जे से 15 लीटर अवैध हाथ भी देशी महुआ शराब व 5 पाव एमडी 2 पाव आईबी, 3 बोतल बीयर व 22 पाव देशी प्लेन मदिरा जप्त कि गई। मझौली थाना प्रभारी उनि. एसके द्विवेदी के नेतृत्व में 2 मामलो में अवैध शराब विक्रेताओं के कब्जे से 5 लीटर देसी हाथ भी महुआ शराब एवं 25 पाव देसी प्लेन मदिरा जप्त की गई। कमर्जी थाना प्रभारी उनि. पवन सिंह के नेतृत्व में 1 मामले में अवैध शराब विक्रेता के कब्जे से 24 पाव देशी प्लेन मदिरा जप्त कि गई। चुरहट थाना प्रभारी निरीक्षक हितेन्द्र नाथ शर्मा के नेतृत्व में दो मामलो में अवैध शराब विक्रेताओं के कब्जे से 11 लीटर अवैध देसी हाथ भी महुआ शराब जप्त की गई। बहरी थाना प्रभारी उनि. कपूर त्रिपाठी के नेतृत्व में 7 मामलो में अवैध शराब विक्रेताओं के कब्जे से 167 पाव देशी प्लेन मदिरा जप्त की गई। अमिलिया थाना प्रभारी उनि. दीपक बघेल के नेतृत्व में 3 मामलो में अवैध शराब विक्रेताओं के कब्जे से 68 पाव देशी प्लेन मदिरा जप्त की गई। कुसमी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अजय सिंह के नेतृत्व में दो मामलों में अवैध शराब विक्रेताओं के कब्जे से 30 पाव देसी प्लेन मदिरा जप्त की गई।
बायपास ढावे में पुलिस की दविश, शराब छोड़कर भागे पियक्कड़
शहर के पडऱा वायपास मार्ग में संचालित ढावों में अवैध शराब की बिक्री जोरो पर की जाती रही है। लाकडाउन के दौरान भी शराब की बिक्री तो होती ही रही यहां तक की बैठकर शराबियों को पीने की व्यवस्था की जा रही थी। बीते रविवार की रात करीब 9 बजे पुलिस अधीक्षके निर्देश पर थाना कोतवाली नगर निरीक्षक राजेश पाण्डेय एवं जमोड़ी थाना प्रभारी अभिषेक सिंह परिहार के संयुक्त नेतृत्व में छापामार कार्यवाही की गई। इस दौरान सरकार ढावा में जैसे ही पुलिस का अमला पहुंचा अफरा-तफरी मच गई। यहां शराबियों की काफी भीड़ जमा थी। उस दौरान शराब पीने वाले बोतले छोडऩे सहित वाहन छोड़कर भागने को मजबूर हो गये। यही हालत एक अन्य ढावे में रही। पुलिस द्वारा ढावा संचालक सहित अन्य पर कार्यवाही की गई है। 
इनका कहना है 
नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में आम जनमानस का विशेष सहयोग मिल रहा है। विभिन्न थाना अंतर्गत अवैध नशे के कारोबारियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कि जा रही है। सीधी पुलिस ने अवैध शराब विक्रय करने के 48 मामले 24 घंटे के अंदर दर्ज किए हैं। भविष्य में भी इसी तरह आम जनमानस से सहयोग की अपेक्षा है कि पुलिस को पूरा सहयोग करके नशे के कारोबार को नेस्तनाबूद करने में पुलिस की मदद करें। आपके द्वारा दी गई जानकारी को पूर्णत: गोपनीय रखा जावेगी।
पंकज कुमावत पुलिस अधीक्षक सीधी।
 

Tags:    

Similar News