भ्रामक जानकारी पोस्ट करने पर युवक कांग्रेस नेता पर पुलिस ने दर्ज किया मामला 

 भ्रामक जानकारी पोस्ट करने पर युवक कांग्रेस नेता पर पुलिस ने दर्ज किया मामला 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-27 08:53 GMT
 भ्रामक जानकारी पोस्ट करने पर युवक कांग्रेस नेता पर पुलिस ने दर्ज किया मामला 

डिजिटल डेस्क सीधी। सोशल मीडिया में कोरोना को लेकर युवक कांग्रेस नेता रोहित मिश्रा द्वारा भ्रामक जानकारी पोस्ट करने पर पुलिस ने मामला कायम कर लिया है। जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट रूप से आगाह करने के बाद भी भ्रम फैलाने की स्थिति में यह कदम उठाया गया है। 
ज्ञात हो कि जिला कलेक्टर द्वारा 21 मार्च को कोराना वायरस के त्रीव प्रसार को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा नोवल कोरोना को महामारी घोषित किया गया है। इस संबंध में दिनांक 186/आर.डी.एम/2020 सीधी,दिनांक 21 मार्च द्वारा द.प्र.स. की धारा 144 प्रदत्त शक्तियों को उपयोग में लाते हुए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया था। साथ ही यह भी जारी  किया गया था सोशल मीडिया,फेसबुक,व्हाट्सएप्प,ट्विटर आदि के माध्यम से नोवल कोरोना वायरस के संबंध में अपुष्ट एवं भ्रामक जानकारी प्रसारित किया जाना प्रतिबंधित किया जाता है। यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता पाया जायेगा तो उसके विरूद्ध समुचित कार्रवाई की जायेगी। इसके बावजूद भी  सीधी जिले में कोविड-19 से जिला अस्पताल सीधी में भी कोरोना से लोग मर रहे है प्रशासन रिपोर्ट छुुपा रहा है का दावा करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ  मामला दर्ज किया गया है। उपनिरीक्षक केदार परौहा ने जानकारी देते हुए बताया कि  सीधी के निवासी रोहित मिश्रा जो नेशनल स्टूडेंट यूनियन आफ इंडिया में कार्यरत के खिलाफ  गुरूवार को धारा 144 के उल्लंघन पर भादवि की धारा 188,505,(ख) तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 54 का अपराध पंजीबध किया गया है। रोहत मिश्रा ने फेसबुक में कथित तौर पर लिखा  था कि  जिला अस्पताल सीधी में भी कोरोना से लोग मर रहे है प्रशासन रिपोर्ट छुुपा रहा है। इस पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पत्र क्रमांक पु.अ./सीधी/साईवर/4028-ए/2020 दिनांक 26 मार्च के माध्यम से थाना प्रभारी कोतवाली जिला सीधी को  रोहित मिश्रा के विरूद्ध कार्रवाई किए जाने हेतु आदेशित किया गया था। अत: रोहित मिश्रा के विरूद्ध भ्रामक जानकारी फैलाने पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। 

Tags:    

Similar News