लापरवाह वाहन चालकों से परेशान है बस्ती के लोग
मोहन्द्रा लापरवाह वाहन चालकों से परेशान है बस्ती के लोग
डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा । अधाधुंध रफ्तार से वाहन दौड़ाते चालक स्थानीय रहवासियों के लिए खासे सिरदर्द साबित हो रहे हैं। अधाधुंध रफ्तार में भाग रहे वाहन चालकों को ना सडक़ में खेल रहे बच्चों की फिक्र है न राहगीरों की। कस्बे में स्थित करीब डेढ़ दर्जन स्कूलों के सामने कहीं भी गति अवरोधक नहीं हैं। यहां तक कि नाबालिग बच्चे भी बेरोकटोक वाहन दौड़ा रहे है। अभी ज्यादा दिन नहीं हुए जब संकुल मोहंद्रा के पूर्व प्राचार्य संतोष शर्मा के 12 वर्षीय बच्चे को अंधी रफ्तार से मोटरसाइकिल चला रहे एक लडक़े ने ठोकर मार दी। घटना के महीनों बीत जाने और लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी घायल बालक अभी कोमा में ही है। पिछले वर्ष कस्बे के एक प्रतिष्ठित व्यापारी की 10 वर्षीय बच्ची को एक लापरवाह नाबालिग वाहन चालक ने ठोकर मार दी थी। ग्राम पंचायत के सचिव को ऐसे संभावित स्थानों में गति अवरोधक बनवाने आवेदन दिया पंचायत सचिव द्वारा आश्वासन भी मिला पर आज दिनांक तक कहीं भी गति अवरोधक का निर्माण नहीं कराया गया। बस स्टैंड से बस्ती की ओर जाने वाली सडक़ के ऊपर से 11000 वोल्टेज की विद्युत लाइन प्रवाहित है। नशे में धुत वाहन चालकों द्वारा इनके खंभों में ठोकर मार दी। कुछ दिनों पूर्व एक खंभा बुरी तरह ऐंसी ही एक ठोकर से झुक गया जिसे कलेक्टर और विभागीय अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद बदला गया। कल रात में ही किसी अज्ञात वाहन चालक द्वारा दीपक सोनी के मकान के बाहर नाली में ढके फर्शी पत्थर के ऊपर ट्रक का पिछला पहिया चढ़ा दिया। करीब 20 फर्शी पत्थर टूटकर नाली में गिर गए गनीमत रही कि ट्रक पलटा नहीं। दीपक सोनी के घर के बाहर लगा पूरा टीन शेड क्षतिग्रस्त हो जाता। ऐसी ही एक घटना कुछ दिनों पहले भागचंद चौरसिया के मकान के बाहर भी घट गई थी।