ट्रेनें देरी से चलने से यात्री परेशान
मूर्तिजापुर ट्रेनें देरी से चलने से यात्री परेशान
डिजिटल डेस्क, मूर्तिजापुर. हावडा से मुंबई जाने वाली ट्रैने देरी से चलने से यात्री परेशान हो रहे हैं। इस समस्या को हल करने की मांग रेल प्रशासन के आला अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर की गई है। मूर्तिजापुर रेल स्टेशन प्रबंधक द्वारा भुसावल / नागपुर विभाग, रेलमंत्री , रेल राज्य मंत्री भारत सरकार, हावडा से मुंबई को जाने वाली ट्रेनो की देरी संदर्भ में ज्ञापन सौंपा गया। पिछले दो माह से अधिक समय से हावडा से मुंबई / पुणे को जाने वाली ट्रेन क्रमांक १२२६२ दुरोंतो, १२८६० गीतांजली, १२८१० मेल, १२३२१ मेल, १२१५२ समरसता, १२१०२ ज्ञानेस्वरी, २०८२२ हमसफ़र, १२१३० हावडा पुणे आझाद हिंद एक्सप्रेस यह सभी गाड़िया हर रोज करीबन २ से ४ घंटे देरीसे चल रही है। इस कारन रेल यात्रियों को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गुजरात, मध्यप्रदेश, गोवा, राजस्थान, दिल्ली जाने के लिए जुडी ट्रेनें इस मार्ग पर स्थित भुसावल स्टेशन से पकड़नी पड़ती है, पर ट्रेनों के देरी से चलने की वजह से वह नहीं मिल पाती है। इस कारण यात्रियों के अमूल्य समय और पैसा दोनों की हानी हो रही है। कामकाज के लिए महानगर की और जाने वाले व्यापारी,उद्योजक वर्ग कोभी परेशानी का सामना करना पढ रहा है । उपरोक्त विषय की गंभिरताओ को देख इस विषय पर ध्यान देकर जल्द से जल्द इस मार्ग की गाडियों को समय से चला कर रेल यात्रियों को इस समस्या से राहत दिलाये और सभी सुपरफास्ट ट्रेनों का स्टॉप हर स्टेशन पर करें इस तरह का अनुरोध ज्ञापन के जरिए किया गया है।