स्वनिधि से समृध्दि योजना के लिए मूर्तिजापुर का चयन, पथ विक्रेताओं को राहत

स्वयंपूर्ण स्वनिधि से समृध्दि योजना के लिए मूर्तिजापुर का चयन, पथ विक्रेताओं को राहत

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-09 13:14 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, मूर्तिजापुर. कोरोना काल से पथ विक्रेताओं को कई समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अब पथ विक्रेताओं को भी समृध्दी योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की 8 योजनाओं का लाभ मिनले वाला है। केंद्र सरकार पुरस्कृत स्वनिधि से समृध्दि इस योजनास के लिए मूर्तिजापुर का चयन किया गया है। जिससे अब मूर्तिजापुर शहर के पथ विक्रेताओं को राहत मिलने वाली है। 3 दिसंबर को  स्टेट बँक ऑफ इंडिया मुर्तिजापूर में प्रलंबीत कर्ज  20 हजार का वितरण किया गया। स्वनिधी महोत्सव के अवसर पर प्राप्त व प्रलंबीत परिचय बोर्ड के कुल 597 ऑनलाईन आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से  519 कर्ज प्रस्ताव बैंकों ने  मंजूर किए और  494 लाभार्थियों को  कर्ज का  वितरण वितरण किया गया। उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए  मुर्तिजापूर नगर परिषद को  पी एम स्वनिधि योजने के लिए चुना गया है। यह पूरे महाराष्ट्र में एक मात्र  पिएम् अवॉर्ड लिस्टेड नगर परिषद बन गई है। पिएम स्वनिधि महोत्सव के लिए भी तेल्हारा का चयन किया गया है। स्वनिधि  से समृध्दी इस योजना के अंतर्गत 8 योजनाओं को लाभ देने के लिए  मुर्तिजापूर नगर परीषद का चयन किया गया। इस योजना के अंतर्गत   कर्ज लेने  पथविक्रेता लाभार्थी को और उनके परिसजनों को आठ योजनाओं का लाभ मिलने वाला है। इसमें  प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बिमा योजना, प्रधानमंत्री  सुरक्षा बिमा योजना,प्रधानमंत्री जनधन योजना,प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना,प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, वन नेशन वन रेशन कार्ड, बांधकाम क्षेत्र के मजदूरों का पंजीयन, उनको विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इस योजना के लिए पथविक्रेता लाभार्थी के आनलादन फॉर्म लेकर सामाजिक, वित्तिय सर्वेक्षण किया जाएगा, ऐस जानकारी योजना विभाग प्रमुख व सहा. प्रकल्प अधिकारी राजेश भुगुल  ने दी है। स्वनिधि योजना का लाभ देने के लिए प्रलंबित पथविक्रेता लाभार्थियों को नियमित कर्ज का परतावा करने पर  7 प्रतिशत ब्याज के उपर अनुदान मिलेग्रा।  ऐसी कई लाभ दिए जाएंगा।  नगरपरिषद मुर्तिजापूर डे एन यु एल एम विभाग में संपर्क करें ऐसा आवाहन  प्रशासक तथा मुख्याधिकारी सुप्रिया टवलारे ने किया है। 

Tags:    

Similar News