ग्रामीणों में दहशत , तालाब में निस्तार बंद किया , वन विभाग नहीं कर रहा कार्रवाई 

गांव के तालाब व खेतों तक पहुंचा मगरमच्छ  ग्रामीणों में दहशत , तालाब में निस्तार बंद किया , वन विभाग नहीं कर रहा कार्रवाई 

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-13 12:37 GMT
ग्रामीणों में दहशत , तालाब में निस्तार बंद किया , वन विभाग नहीं कर रहा कार्रवाई 

डिजिटल डेस्क सीधी । बहरी थाना क्षेत्र के गोड़ाही गाँव के तलाब में मगरमच्छ ने डेरा डाल दिया है। मगरमच्छ की उपस्थिति से ग्रामीण रहवासियों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि 15 दिनों से मगरमच्छ ने तलाब डेरा डाल रखा है आश्चर्य व खतरे की बात यह है कि यह आस पास के खेतों तक तफरी करता रहता है। मगरमच्छ के भय के कारण ग्रामीणों ने तालाब में निस्तार करना बंद कर दिया है। बताया जाता है कि बरसात के समय सोन घड़ियाल अभ्यारण्य से चलकर यह मगरमच्छ गाँव के तलाब तक पहुँचा है । ग्रामीणों के शिकायत के बाद भी जिम्मदार कर्मी मगरमच्छ का रेस्क्यू करने में रूचि नहीं दिखा रहे हैं।  

Tags:    

Similar News