ओवरलोड वाहन पलटा- दो मृत 18 घायल
ओवरलोड वाहन पलटा- दो मृत 18 घायल
डिजिटल डेस्क डिण्डौरी। लोकल सवारी वाहन में ओवरलोड सवारियां भरकर डिण्डौरी से नेवसा जा रहा है गामा वाहन एमपी 52 पी 0131 ग्राम मुड़की के आगे मसूरीघाट पर अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना दोपहर पौने दो बजे घटित हुई। घटना की जानकारी लगते ही वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे जिन्होंने घायलों को डायल 100 व 108 की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा। इस घटना में दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई वही 18 लोग घायल हुए हैं। जिनमें चार की हालत गंभीर बताई गई है जिन्हें चिकित्सकों ने तत्काल जबलपुर रेफर कर दिया है।
गंभीर घायलों को जबलपुर रेफर किया
पुलिस से मिली जान कारी के अनुसार सड़क हादसे में रुकमणि बाई पति बाबूलाल पनिका 50 वर्ष नयेगांव तथा मिलन पिता चमरू बैगा 28 वर्ष गोयरा निवासी की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा गनपत पिता गणेश निवासी, कंछिदिया बाई पति गणपत सिंह जाति बैगा, क्रांतिबाई पिता सम्हार सिंह गोड़ 22 वर्ष तथा कलापति पिता भानूसिंह गौड़ 23 वर्ष सभी ग्राम गोयरा निवासी को गंभीर चोटें होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय जबलपुर रेफर किया गया है। ज्ञातव्य हो कि वाहनों में ओव्हर लोडिंग और यात्रियों को खतरा संबंधित समाचारों का प्रकाशन दैनिक भास्कर में होता रहा है जिसके बाद भी ना तो पुलिस प्रशासन ने काई ठोस कदम उठाए और ना ही इस मामले को संज्ञान में आने के बाद RTO द्वारा कोई कार्रवाई की गई।
14 अन्य घायलों में उमा पति मदनलाल श्रीवास विासी नेवसा पौडी, रम्माबाई पति प्यारेलाल कुम्हार 50 साल निवासी पड़रिया, बोधीलाल पिता रामगोपाल 60 वर्ष पड़रियाकला, कलावति पिताम भानूसिंह नेताम 28 वर्ष गोयरा,अशोक सिंह श्याम पिमा हेमन्त 32 वर्ष, घोडीमाल, मिलनसिंह पिता धमरू 23 वर्ष, सहदेव यादव पिता चम्मर यादव 56 वर्ष गोयरा, श्यामाबाई पति बब्बूलाल 5 वर्ष, राजू पिता बब्बूलाल 10 वर्ष, बब्बूलाल पिता गोहू 46 वर्ष सुमत्रा पिता गणेश प्रसाद 20 वर्ष रोहित पिता संतोष 10 वर्ष गोयरा निवासी को चोटें आई है जिनका जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। यहां जिला चिकित्सालय में घायलों के परिजन बड़ी संख्या में पहुंचे जहा माहौल काफी गमगी बना हुआ है।