ऑनलाईन विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

ऑनलाईन विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-23 08:59 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, सीधी। म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला जेल में महिला बंदियों का अधिवक्ता सदस्य श्रद्धा सिंह, विनोद कुमार श्रीवास्तव मनोज सिंह एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी डी.एल.सोनिया के द्वारा ऑनलाई वीडियों कालिंग के माध्यम से निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान 04 महिला बंदी बैढन का होना बताया गया और यह भी बताया की घर से दूर होने के बात मुलाकात भी नही हो पाती है। इसलिये जिला सिंगरौली स्थानान्तरण हेतु कहा गया। इस हेतु अधीक्षक जिला जेल को निर्देशित किया गया कि स्थानांतरण हेतु सभी डाकूमेन्ट तैयार कर ले। इसी तरह आज दिनांक 22.12.2020 को धान खरीदी केन्द्र पटपरा तह. चुरहट में सन्तोष कुमार तिवारी पैरालीगल वालेटियर के सहयोग से ऑनलाईन विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी डी.एल.सोनिया के द्वारा श्रमिकों के हितार्थ लोकोउपयोगी सेवाओं की लोक अदालत, मीडिएशन एवं सालसा एवं शासन के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई एवं उनकी समस्या को सुना गया।

Similar News