सीधी: ऑनलाईन विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

सीधी: ऑनलाईन विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-15 08:18 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, सीधी। सीधी म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी वीरेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन मे ऑनलाईन विधिक साक्षरता शिविर ग्राम आदर्श आंगनवाडी केन्द्र खिचरिगवां तहसील चुरहट जिला सीधी में आयोजन किया गया जिसमें सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डी.एल.सोनिया के द्वारा भरण पोषण घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम मेटरनिटी बेनीफिट, मेडिकल टर्मिनेशन एण्ड प्रिगनेंसी एक्ट पी.सी.एन.पी.एन.डी.टी एक्ट के संबंध जानकारी दी गई। जिला जेल सीधी में परिरूद्ध विधिक सहायता बंदी रामदीन कुशवाहा धारा 376(2) एवं 376(2) च भा.द.वि. 3/4 लैगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम न्यायालय योगराज उपाध्याय विशेष न्यायाधीश लैगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम सह तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश सीधी अप.क्र. 778/20 प्रकरण में संबंधित बंदी से ऑनलाईन वीडियों कान्फेसिंग के माध्यम से सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डी.एल.सोनिया द्वारा चर्चा की गई उसकी समस्या को सुना गया तथा प्रकरण में पैरवी हेतु विधिक सेवा से नियुक्त पैनल अधिवक्ता अरविन्द शुक्ला से प्रकरण के संबंध में बात कराई गई पूछने पर अभियुक्त ने बताया गया कि अभियोग पत्र की कापी प्राप्त नही हुई है संबंधित बन्दी द्वारा अधिवक्ता श्री शुक्ला को अपने परिवार का मोबाईल नं. दिया जाकर संबंधित से प्रकरण की प्रकरण जानकारी दस्तावेज प्राप्त करने हेतु कहा गया। अभियोग पत्र की कॉपी अधिवक्ता को प्रदाय करने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी को भेजे जाने बंदी एवं जेलर को निर्देशित किया गया।

Similar News