ऑनलाइन विधिक एवं साक्षरता शिविर आयोजित
ऑनलाइन विधिक एवं साक्षरता शिविर आयोजित
डिजिटल डेस्क, सीधी। म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन व महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में आज मझौली क्षेत्र के ऑगवाडी कार्यकर्ता एवं सुपरवाईजर के मध्य में ऑनलाईन विधिक एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव डी.एल.सोनिया के द्वारा घरेलू हिंसा, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, विवाहित महिला के साथ पति एवं नातेदार के द्वारा की गई शारीरिक एवं मानसिक करता एवं दहेज हत्या के संबंध में बताया गया साथ ही प्राधिकरण की योजना, विवाद विहीन, लोक अदालत, जनउपयोगी लोक अदालत, मध्यस्थता के बारे में जानकारी दी गई इसी तरह जिला विधिक सहायता अधिकारी अमित शर्मा ने विधिक सहायता योजना के संबंध में बताया गया विशेष रूप से 12 दिसम्बर 2020 को आयोजित की जाने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में ग्रामीण स्तर के लोगों को लोक अदालत के माध्यम से प्रकरण निराकरण करने के संबंध में तथा लोक अदालत के लाभ लेने के संबंध में चर्चा की गई।