ऑनलाइन प्रदर्शनी का शुभारंभ एक अक्टूबर को
ऑनलाइन प्रदर्शनी का शुभारंभ एक अक्टूबर को
डिजिटल डेस्क, उज्जैन। संचालनालय पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय द्वारा महात्मा गाँधी की जयंती के अवसर पर महात्मा गाँधी एवं उनके जीवन पर आधारित ऑनलाइन प्रदर्शनी लगाई जायेगी। प्रदर्शनी में महात्मा गाँधी के स्वाधीनता आंदोलन में योगदान विषय पर दुर्लभ अभिलेखों एवं छायाचित्रों को समाहित किया गया है। प्रदर्शनी का आयोजन एक अक्टूबर से किया जा रहा है। इस ऑनलाइन प्रदर्शनी का उदघाटन संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर दोपहर 3 बजे करेंगी। प्रदर्शनी में महात्मा गाँधी के प्रारंभिक जीवन, उनके परिवार, स्वाधीनता आंदोलन में उनके योगदान यथा असहयोग आंदोलन, सविनय अवज्ञा आंदोलन एवं भारत छोड़ो आंदोलन में उनके योगदान से संबंधित महत्वपूर्ण ऐतिहासिक अभिलेख एवं छायाचित्र प्रदर्शित किये जायेंगे। प्रदर्शनी संचालनालय पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय, मध्यप्रदेश की विभागीय वेबसाइट www.archaeology.mp.gov.in पर देखी जा सकेगी।