एक तरफ कम्प्यूटर बाबा रेत खदानों में मार रहे छापे, दूसरी ओर अवैध उत्खनन जारी  

एक तरफ कम्प्यूटर बाबा रेत खदानों में मार रहे छापे, दूसरी ओर अवैध उत्खनन जारी  

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-04 17:26 GMT
एक तरफ कम्प्यूटर बाबा रेत खदानों में मार रहे छापे, दूसरी ओर अवैध उत्खनन जारी  


डिजिटल डेस्क सीधी। कम्प्यूटर बाबा के रेत खदानों में औचक छापे के बाद भी मशीनों से रेत उत्खनन रूका नहीं है। बाबा के दौरे के बाद खनिज विभाग जरूर सदमें में देखा जा रहा है। मशीनों से रेत का उत्खनन और ओव्हरलोड परिवहन में किसी तरह का ब्रेक नहीं लगा है। 
उल्लेखनीय है कि सिंगरौली दौरे से लौटते समय कम्प्यूटर बाबा ने निधिपुरी रेत खदान में औचक छापा मारा था। छापे के दौरान भारी संख्या में मशीनें और वाहन जप्त किये थे। बाबा ने केवल दो रेत खदानों का निरीक्षण किया जबकि जिले में संचालित दो दर्जन खदानों में मशीनों से ही उत्खनन कराया जा रहा है। कम्प्यूटर बाबा के निरीक्षण के पहले निधिपुरी खदान में खनिज व राजस्व महकमे ने भी निरीक्षण कार्रवाई की थी।  दूसरी खदानों की ओर न तो खनिज विभाग नजर रख रहा है और न ही दूसरे विभाग निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि मशीनों से खनन नहीं होना चाहिए, किंतु मशीनें नदियों के सीने में जाकर रेत खोद रही हैं। गांव के मजदूर रोजगार के अभाव में पलायन कर रहे हैं जिसकी चिंता न तो अधिकारियों को है और न ही जनप्रतिनिधियों केा। दूर-दूर से आये रेत ठेकेदार पंचायतों को मोहरा बनाकर दिन-रात रेत निकासी में लगे हुये हैें। बता दें कि जिले में चल रही ताबड़तोड़ रेत निकासी के चलते ग्रामीण सड़क इन दिनों हाईवे के रूप में दिखने लगी हैं। निरीक्षण के बाद तो ताबड़तोड़ मशीनों से उत्खनन किया जाने लगा है। यह अलग बात है कि बाबा के जाने के बाद से खनिज विभाग को गहरा सदमा पहुंचा है जिस कारण बाबा के दौरे के बाद से न तो अधिकारी दफ्तर में बैठ रहे और न ही फोन से संपर्क हो पा रहा है।  

Tags:    

Similar News