नदी में डूबने से एक की मौत, ट्रैक्टर पलटने से आधा दर्जन घायल

 नदी में डूबने से एक की मौत, ट्रैक्टर पलटने से आधा दर्जन घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-28 09:52 GMT
 नदी में डूबने से एक की मौत, ट्रैक्टर पलटने से आधा दर्जन घायल

डिजिटल डेस्क ,चुरहट। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान जिले में करीब आधा दर्जन घटनाएं घटित हुई हैं। प्रतिमा विसर्जन के दौरान गहरे पानी में फंसने से एक नाबालिग की मौत हो गई वहीं विसर्जन के लिए ले जाते समय अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटने से आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। घायलो को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। 
जानकारी के अनुसार दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो युवक गहरे पानी में पहुंच गए। एक युवक किसी तरह अपनी जिंदगी बचाने में सफल रहा किंतु एक नाबालिग गहरे पानी की चपेट में आ जाने से जिंदगी से हांथ धो बैठा। नाबालिग का शव अगले दिन गोताखोरो के द्वारा बरामद किया गया। बताया गया कि चुरहट थाना अंतर्गत टीकटकला गांव निवासी करीब दो दर्जन लोग ट्रेक्टर से प्रतिमा का विसर्जन करने कोलदहा सोन नदी पुल में गए थे। प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुष्पराज जायसवाल पिता संतोष जायसवाल 17 वर्ष निवासी टीकटकला गहरे पानी में फंस गया जिससे वह पानी में डूब गया। देर शाम तक स्थानीय लोगो सहित गोताखोरो के द्वारा शव की तलाश की गई किंतु सोमवार को शव बरामद नहीं हो पाया। अगले दिन मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे गोताखोर शव की तलाश करने में सफल रहे। शव परीक्षण उपरांत दाह सस्कार के लिए परिजनो के सुपुर्द कर दिया गया। वहीं कमर्जी थाना अंतर्गत पटौहा गांव में स्थापित दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन करते ले जाते समय ट्रैक्टर की ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे ट्राली में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलो को डायल 100 वाहन से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है। बताया गया कि पटौहा गांव में सभी के सहयोग से दुर्गा प्रतिमा स्थापित की जाती है। सोमवार को दोपहर करीब 1 बजे गांव के ही रोहित कर्चुली के ट्रैक्टर से विसर्जन के लिए गऊघाट सोन नदी ला रहे थे, नदी से चंद कदम पर दूर जैसे ही ट्रेक्टर को मुख्य सड़क से नीचे उतारा गया वैसे ही अनियंत्रित होकर ट्रेक्टर ट्राली पलट गई। जिससे ट्राली में सवार सूर्य प्रकाश सिंह चौहान पिता वृजेंद्र सिंह चौहान 38 वर्ष, कुलदीप सिंह पिता राजेंद्र सिंह 17 वर्ष, अनिल भुजवा पिता शिव प्रसाद भुजवा 17 वर्ष, दीपू भुजवा पिता बब्बे भुजवा 20 वर्ष सभी निवासी पटौहा को चोटे आई हैं। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
 

Tags:    

Similar News