शुक्रवार को 12 लोग कोरोना संक्रमण से पूर्णत: ठीक होकर पीटीएस से अपने घर के लिये रवाना हुए नोडल डॉ.तोमर ने शुभकामनाएं देकर विदा किया

शुक्रवार को 12 लोग कोरोना संक्रमण से पूर्णत: ठीक होकर पीटीएस से अपने घर के लिये रवाना हुए नोडल डॉ.तोमर ने शुभकामनाएं देकर विदा किया

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-03 08:12 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, उज्जैन। मक्सी रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल से शुक्रवार को 12 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घर गये। डॉ.तोमर ने घर जा रहे लोगों से कहा कि वे अभी-अभी कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं, इसीलिये आने वाले दिनों में कोरोना से बचाव हेतु विशेष सावधानी बरतें। यह बात हमेशा ध्यान रखें कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। डॉ.तोमर ने सभी लोगों से कहा कि वे अगले 10 से 15 दिनों तक आइसोलेटेड रहें। अपने आहार में ताजा खाना, हरी सब्जियां और रंगीन फल शामिल करें। डॉ.तोमर ने कहा कि कोरोना महामारी का अभी तक वेक्सिन नहीं आया है, इसीलिये मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग ही इस बीमारी से बचने के उपाय हैं। अत: सभी लोग मास्क अनिवार्यत: लगायें और सोशल गेदरिंग में जाने से बचें। यदि उन्हें दोबारा सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षण होते हैं तो तुरन्त बिना देर किये फीवर क्लिनिक में जाकर डॉक्टर को दिखायें। आज वे स्वस्थ होकर अपने घर जा रहे हैं वे फोन के माध्यम से अपने परिजनों तथा पड़ौसियों को भी यह बतायें कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिये। वे अपने परिवार में छोटे बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। इन सावधानियों का जितना अधिक प्रचार-प्रसार होगा, उतनी ही आमजन में जागरूकता फैलेगी। इसके अलावा सभी लोग अपने मोबाइल पर सार्थक एप डाउनलोड करें। अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये विटामिन ‘सी’ युक्त फलों का सेवन करें तथा अदरक, काली मिर्च, तुलसी, लौंग को चाय में मिलाकर अथवा उसका काढ़ा बनाकर सेवन करें। डॉ.तोमर द्वारा ठीक होकर जा रहे व्यक्ति से पीटीएस में इलाज के दौरान हुए अनुभव के बारे में पूछा गया। साथ ही उन्हें यहां किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं हुई, इस बारे में भी पूछा। इस दौरान स्टाफ द्वारा तालियां बजाकर लोगों की हौसला अफज़ाई की गई और शुभकामनाएं देकर उन्हें अपने घर के लिये रवाना किया गया। रवाना होने से पहले व्यक्ति को डॉ.वसीम खान द्वारा प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। इस दौरान डॉ.विजय कुमार पांचाल, डॉ.रोहित पराते, डॉ.कपिल चौहान, डॉ.अरविंद भटनागर, डॉ.सुखदेव कारवना, डॉ.महेन्द्र यादव, फार्मासिस्ट श्री अमित यादव, श्री ब्रजमोहन कौशल, स्टाफ नर्स प्रांजल गुप्ता, सुश्री चन्दा गरूडा, सुश्री सुमन दांगी, सुश्री पूजा सोलंकी, सुश्री गायत्री वाडिया, सुश्री कविता, सुश्री टीना अहिरवार, सुश्री प्रियंका परमार, सुश्री अनीता टांक, श्री एम्बरोज जॉर्ज, कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री प्रफुल्ल टेलर, वाहन चालक श्री महेश पांचाल तथा सफाई कर्मचारी सर्वश्री अभय, राहुल, पप्पू, विनोद, संतोष बैरागी, राहुल तंबोली, राजूबाई, शारदाबाई मौजूद थे।

Similar News