थाने के भीतर भिड़े एनएसयूआई और अभाविप कार्यकर्ता, जमकर हाथापाई
कटनी थाने के भीतर भिड़े एनएसयूआई और अभाविप कार्यकर्ता, जमकर हाथापाई
डिजिटल डेस्क कटनी। सागर जिले के गढ़ाकोटा में युवती से छेड़छाड़ की घटना के विरोध में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने सोमवार को तिलक कालेज के सामने प्रदर्शन किया। इसी दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर भी नारेबाजी शुरू कर दी। नारेबाजी के बीच दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। यहां मौजूद पुलिस कर्मी दोनों पक्षों के युवकों को एनकेजे थाना ले गए तो वहां भी पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों में हाथपाई हो गई। जब एफआईआर दर्ज कराने की बारी आई तो दोनों पक्ष मुकर गए। इस संबंध में एनकेजे थाना प्रभारी नीरज दुबे ने बताया कि दोनों पक्षों ने लिखित समझौता पेश किया है। एनएसयूआई के पदाधिकारी अजय खटीक अनुसार सागर के गढ़ाकोटा में युवती से छेड़छाड़ के आरोपी को कटनी से गिरफ्तार किया गया था। आरोपी अभाविप का पदाधिकारी बताया गया था। जिसके विरोध में प्रदर्शन किया तो अभाविप के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। वहीं अभाविप के नगर मंत्री ऋषभ मिश्रा ने आरोप लगाया कि एनएसयूआई के प्रदर्शन में बाहर के असामाजिक तत्व शामिल थे। कालेज के गेट के समीप अभाविप कार्यकर्ता खड़े थे तो उसी दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। जिससे अफरा-तफरी मच गई। छात्रों के भविष्य को देखते हुए पुलिस ने राजीनामा पेश किया है लेकिन तिलक कालेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर बाहरी तत्वों के प्रवेश पर अंकुश लगाने की मांग की है।