मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की सुरक्षा श्रमिक की हत्या, फिलहाल पुष्टि नहीं

बालाघाट मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की सुरक्षा श्रमिक की हत्या, फिलहाल पुष्टि नहीं

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-23 10:13 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बालाघाट ।  करीब साढ़े चार महीने बाद जिले में एक बार फिर नक्सलियों द्वारा मुखबिरी के शक पर हत्या करने का मामला सामने आया है। इस बार नक्सलियों ने वन विभाग के सुरक्षा श्रमिक को अपना निशाना बनाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के मुक्की गेट के पास समनापुर मार्ग पर बीती रात कुछ अज्ञात नक्सलियों द्वारा सुरक्षा श्रमिक की हत्या करने की खबर सामने आ रही है। नक्सली किस दलम के और कितनी संख्या में थे, अभी ये स्पष्ट नहीं है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि श्रमिक को नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में अपना निशाना बनाया है। हालांकि, अभी उक्त खबर की जिला पुलिस ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि घटना के बाद पुलिस तथा हॉकफोर्क की इलाके में चहलकदमी शुरू हो गई होगी तथा क्षेत्र में सर्चिंग पार्टी तैनात है। 
नवम्बर में दो ग्रामीणों को मारी थी गोली
मुखबिरी के शक पर नक्सलियों द्वारा इससे पहले भी ग्रामीणों की हत्या करने के मामले कई बार सामने आ चुके हैं। आखिरी बार 12-13 नवम्बर की मध्य रात्रि में 
मालखेड़ी के दो ग्रामीणों को घर से निकालकर गांव से दूर ले जाकर मारपीट के बाद गोली से छलनी कर दिया था। घटना के बाद नक्सलियों ने आतंक फैलाने की नीयत से मौके पर पर्चे भी छोड़े थे। गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर के पहले हफ्ते में लांजी-किरनापुर क्षेत्र के आदिवासी इलाकों में लगातार तीन दिनों तक वहां सड़क निर्माण कार्य में लगी मशनरी को आग के हवाले किया था। साथ ही मजदूरों के साथ मारपीट भी की थी।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम सुखदेव परते उम्र 25 साल है
[ इनका कहना है
पुलिस को कान्हा क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा एक युवक की हत्या करने की जानकारी मिली है। उक्त स्थान पर युवक का शव भी पड़ा मिला है। मामले की तफ्तीश की जा रही है। 
 

Tags:    

Similar News