नेशनल लोक अदालत दिनाक 12 दिसम्बर को
नेशनल लोक अदालत दिनाक 12 दिसम्बर को
डिजिटल डेस्क, सीधी। जिला न्यायालय सीधी एवं तहसील न्यायालय चुरहट, रामपुर नैकिन एवं मझौली में नेशनल लोक अदालत दिनाक 12 दिसम्बर 2020 को होगी। नेशनल लोक अदालत के प्रभारी प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय सुनील जैन ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में नेशनल लोक अदालत का आयोजन दिनांक 12 दिसम्बर 2020 को जिला एवं तहसील न्यायालय स्तर पर किया जायेगा। जिसमें विभिन्न प्रकृति के राजीनामा योग्य, प्री-लिटिगेशन एवं न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। प्रधान न्यायाधीश श्री जैन ने बताया कि लोक अदालत विभिन्न विवादों के पक्षकार आपसी सुलह एवं समझौते से निराकरण करवाते है जिससे पक्षकारों को उनके प्रकरण में त्वरित न्याय प्राप्त होता है एवं नेशनल लोक अदालत में निराकृत प्रकरणों में नियमानुसार कोर्टफीस वापस हो जाती है। दिनांक 12 दिसम्बर 2020 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य, बैंक वसूली, विद्युत, जलकर एवं अन्य प्री-लिटिगेशन के साथ न्यायालयों में लंबित आपराधिक राजीनामा योग्य प्रकरण चेक बाउन्स प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, विद्युत प्रकरण, पारिवारिक एवं वैवाहिक प्रकरण, भूमि अधिग्रहण प्रकरण एवं सभी प्रकार के सिविल प्रकरण अन्य राजीनामा योग्य प्रकरण का निराकरण किया जावेगा। नेशनल लोक अदालत विद्युत अधिनियम की धारा 126,135 एवं 138 के अन्तर्गत विद्युत प्रकरण में निम्नदाव श्रेणी के घरेलू कृषि 05 किलो बाट तक गैर घरेलू, 10 अश्वशक्तिभार तक के अद्योगित उपभोक्ताओं को प्रीलिटिगेशन सिविल दायित्व की राशि पर 40 प्रतिशत एवं लिटिगेशन स्तर पर सिविल दायित्व राशि पर 25 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। साथ ही नगर पालिका के जल कर की राशि एवं अधिभार की राशि 10 हजार रूपये बकाया होने पर अधिभार पर 100 प्रतिशत, संपत्तिकर जिनमें अधिभार की राशि 50 हजार रूपये बकाया होने पर 100 प्रतिशत छुट एवं इससे अधिक राशि होने पर नियमानुसार छूट दी जायेगी। अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी डी.एल.सोनिया ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में क्लेम प्रकरणों की प्रीसिंटिग बीमा कम्पनी के अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के साथ की जा रही है नेशनल इयोरेश कम्पनी के साथ 07.12.2020 न्यू इण्डिया इश्योरेश कम्पनी के साथ 08.12.2020 ओरिएन्टल इश्योरेश कम्पनी के साथ 09.12.2020 यूनाईटेड इश्योरेश कम्पनी के साथ 10.12.2020 व समस्त प्रायवेट कम्पनियों के साथ 11.12.2020 को प्रीसिंटिग बैठक का आयोजन ए.डी.आर.सेन्टर जिला न्यायालय सीधी में किया गया है। क्लेम प्ररकण के समस्त सम्मानीय अधिवक्ताओ एवं समस्त पक्षकारों से अपील है कि आयोजित प्रीसिंटिग मे उपस्थित होकर अधिक से अधिक क्लेम प्रकरणों का निराकरण करावे एवं लोक अदालत योजना का लाभ प्राप्त करें।