सीधी: राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन 31 अक्टूबर को एकता अखण्डता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने पुलिस बल द्वारा किया जाएगा मार्च पास्ट

सीधी: राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन 31 अक्टूबर को एकता अखण्डता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने पुलिस बल द्वारा किया जाएगा मार्च पास्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-29 08:31 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, सीधी। सीधी डिप्टी कलेक्टर जिला सीधी ने जानकारी देकर बताया कि भारत सरकार के अर्द्ध शासकीय पत्र दिनांक 18 अक्टूबर 2020 एवं केन्द्रीय गृह सचिव के अर्द्ध शासकीय पत्र दिनांक 20 अक्टूबर 2020 के तारतम्य में दिनांक 31 अक्टूबर 2020 को स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाना है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर दिनांक 31 अक्टूबर 2020 को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जाएगी। एकता अखण्डता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए राज्य पुलिस और अन्य वर्दीधारी बलों तथा अन्य एजेंसियो द्वारा 31 अक्टूबर 2020 की शाम को मार्च पास्ट का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम वेबकास्ट किये जाएगें ताकि सभी आमजन इस कार्यक्रम को देख सके। इस कार्यक्रम में कोरोना योद्धा जैसे डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी इत्यादि को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम आयोजित करते समय कोविड़-19 के दिशा निर्देशो का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

Similar News