गड्ढों में तब्दील हुआ नेशनल हाईवे, लगातार हो रहे हैं सड़क हादसे
बीड़ गड्ढों में तब्दील हुआ नेशनल हाईवे, लगातार हो रहे हैं सड़क हादसे
डिजिटल डेस्क, बीड़। माजलगांव से तेलगांव राष्ट्रीय महामार्ग पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, जो आए दिन दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं । इससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। माजलगांव-तेलगांव खामगांव पंढरपुर राष्ट्रीय महामार्ग का काम ढाई साल पहले पूरा हुआ। ढाई साल में महामार्ग पर जगह जगह दरारें पड़ने लगी हैं। दुपहिया वाहन आए दिन इन गड्ढों में स्लिप होते हैं, जिससे वाहन सवार घायल हो जाते हैं।ठेकेदार की अनदेखी की वजह से हादसे हो रहे हैं। लोगों ने मांग की है कि जल्द ही गड्ढे भरकर मरम्मत का कार्य पूरा किया जाए।
महामार्ग पर दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी
अनिल जाधव नामक यात्री का कहना है कि राष्ट्रीय महामार्ग पर जगह जगह गड्ढे होने से जान हथेली पर रखकर वाहन चलाना पड़ता है। एक बार उन्हें खुद हादसे का शिकार होना पड़ा।