नारायणपुर : जिले में अच्छी बारिश से किसानों के खिले चेहरे : खरीफ-2020 में अब तक 75 फीसदी से ज्यादा हुई बोनी
नारायणपुर : जिले में अच्छी बारिश से किसानों के खिले चेहरे : खरीफ-2020 में अब तक 75 फीसदी से ज्यादा हुई बोनी
डिजिटल डेस्क नारायणपुर | नारायणपुर 7 जुलाई 2020 नारायणपुर जिले में अब तक अच्छी बारिश होने से किसानों के चहरे खिले हुए है। किसानों ने खरीफ-2020 में लगभग 75 प्रतिशत बोनी पूरी कर ली है। कृषि विभाग द्वारा जिले में तकरीबन 60000 हजार हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बोनी करने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य के विरूद्ध अब तक लगभग 45 हजार हेक्टेयर में किसानों द्वारा खरीफ मौसम की धान, मक्का, दलहन और तिलहन फसलों की बुआई पूरी की जा चुकी है। पिछले साल इस अवधि में बोनी का प्रतिशत कम था। नारायणपुर जिले में चालू मानसून के दौरान विगत एक जून से आज 6 जुलाई तक 407 मिलीमीटर औसत वर्षा हो चुकी है। इस दौरान सबसे ज्यादा 432 मिलीमीटर बारिश नारायणपुर विकासखंड में हुई है। ओरछा विकासखंड में 382 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई है। जिले में किसानों द्वारा धान रोपाई का काम किया जा रहा है। कृषि अधिकारियों ने बताया कि विभाग की ओर से जिले के किसानों को 3030 क्विंटल प्रमाणित बीज उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। किसानों द्वारा विभिन्न खरीफ फसलों के लिए 2500 क्विंटल बीजों का वितरण किया जा चुका है। प्राथमिक कृषि सहकारी साख समितियों में मांग के अनुसार किसानों को खाद और बीज उपलब्ध कराने की कार्रवाई की चल रही है। किसानों के लिए सस्ता कृषि लोन मिल रहा है, वही खेती में तकनीकी प्रयोग बढ़ानें पर केन्द्र और राज्य सरकार का विशेष जोर है। इसके साथ ही कृषि उपज की लागत कम करने पर भी जोर दिया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा किसानों को उपज का सही मूल्य दिलाने के प्रति वचनबद्ध है। कृषि बीमा योजना से किसानों को राहत भी मिल रही है। पाराशर/676