नारायणपुर : कृषि विज्ञान केन्द्र नारायणपुर में बायो टेक किसान हब की हुई शुरूआत
नारायणपुर : कृषि विज्ञान केन्द्र नारायणपुर में बायो टेक किसान हब की हुई शुरूआत
Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-07 10:04 GMT
डिजिटल डेस्क नारायणपुर | नारायणपुर 06 जुलाई 2020 कृषि विज्ञान केंद्र नारायणपुर में बायोटेक किसान हब की शुरुआत की गई है। राज्य के आकांक्षी जिलों में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा इसकी स्थापना की गई है। इस सम्बंध में कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दिब्येंदु दास ने जानकारी देते हुए बताया कि बायोटेक किसान हब के अंतर्गत जिले में धान के सूखा, ब्लाइट एवं तनाछेदक सहनशील किस्म इंदिरा बारानी, जिंक की प्रचुर मात्रा वाली किस्म जिन्को राइस एवं छत्तीसगढ़ जिंक राइस का प्रदर्शन किया जा रहा है। इन दोनों किस्मों में जिंक की प्रचुर मात्रा (26 से 28 पी पी एम) पाई जाती है, जो कि धान