नायब तहसीलदार पर कुल्हाड़ी से हमला, हालत गंभीर
नायब तहसीलदार पर कुल्हाड़ी से हमला, हालत गंभीर
डिजिटल डेस्क सीधी। कुशमी मे पदस्थ नायब तहसीलदार लवलेश मिश्रा को मंगलवार की रात उनके आवास के पास अज्ञात लोगों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले के बाद घायल नायब तहसीलदार को जिला चिकित्सालय लाया गया जहाँ गंभीर हालत होने पर रीवा रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद हमलावरों की तेजी से तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार लवलेश मिश्रा मंगलवार की रात खाना खाने के बाद बंगले के पास टहल रहे थें, कि उसी समय खाली मैदान मे दो यूवक शराब पीते हुए दिख गयें जिन्हे मना करने के बाद यूवक तो चले गयें किन्तु चंद मिनटो बाद कुछ लोग वापस आयें और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। पीछे से किये गये हमले को वे समझ पाते कि लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। बाद मे हो हल्ला होने पर उन्हे उपचार के लिये कुशमी स्वास्थय केन्द्र लाया गया जहॉ हालात गंभीर होने पर देर रात जिला चिकित्सालय 108 एम्बूलेंस से भेजा गया। बताया जाता है कि जिला चिकित्सालय मे उपचार के दौरान हालात मे किसी तरह सुधार होते नहीं दिख रहा था। रात मे ही रीवा रेफर कर दिया गया है। रीवा चिकित्सालय मे भी गुरूवार की शाम तक स्थिती नाजुक बनी रही। इस दौरान चिकित्सकों ने आपरेशन आदि किये हैं पर होश नहीं आ सका है। नायब तहसीलदार पर हुए प्राण घातक हमले के बाद पुलिस सहित प्रशासन हमलावरों की खोजबीन मे लगा रहा लेकिन देर शाम तक आरोपी हॉथ नहीं लग सके हैं।