सिंगरौली: नगर निगम अमले ने बिना मास्क के घूमते मिले 305 लोगो पर की कार्यवाही टीम के द्वारा शहर मे घूम घूम कर मास्क लगाने के लिए लोगो को किया गया जागरूक
सिंगरौली: नगर निगम अमले ने बिना मास्क के घूमते मिले 305 लोगो पर की कार्यवाही टीम के द्वारा शहर मे घूम घूम कर मास्क लगाने के लिए लोगो को किया गया जागरूक
डिजिटल डेस्क, सिंगरौली। सिंगरौली नगर निगम सिंगरौली के द्वारा कोविड 19 कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए एवं आम लोगो को संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन के निर्देशानुसार लाउडीस्पीकर के माध्यम से शहर मे गलियो, चौराहो मे घूम-घूम कर जहा आम लोगो को कोरोना वायरस के बचाव के लिए मास्क लगाकर घरो से बाहर निकलने के लिए प्रेरित किया जा रहा है वही समझाईस देने के बावजूद भी मास्क नही लगाने पर 305 लोगो पर चलानी कार्यवाही की गई। नगर निगम के आयुक्त श्री आर.पी सिंह के द्वारा शहर वासियो से अपील करते हुये कहा गया है कि अपने घरो से बाहर निकलने पर मास्क जरूर लगाये आवश्कता पड़ने पर ही घर से बाहर निकले बुजुर्गो एवं बच्चो का विशेष ध्यान रखे अपने हाथो को समय समय पर धोते रहे बाजारो मे सामन लेते समय अनावश्यक भीड़ ना लगाये। उन्होने शहर मे संचालित किराना दुकानो एवं प्रतिष्ठानो के मालिको से अनुरोध किया है कि दुकान के बाहर ग्राहको को खड़ा होने के लिए घेरा बनाये, बिना मास्क लगाये लोगो को अपने प्रतिष्ठानो के अंदर आने की अनुमति बिलकुल ना दे। अगर प्रतिष्ठानो मे सोसल डिस्टेंसिंग के नियमो की अवहेलना होती है तो संबंधित के विरूद्ध चलानी कार्यवाही कर दुकानो को सील किया जायेगा।