MP: 126वें संविधान संशोधन पर 16 जनवरी को होगा विधानसभा विशेष सत्र का आयोजन

MP: 126वें संविधान संशोधन पर 16 जनवरी को होगा विधानसभा विशेष सत्र का आयोजन

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-08 18:38 GMT
MP: 126वें संविधान संशोधन पर 16 जनवरी को होगा विधानसभा विशेष सत्र का आयोजन
हाईलाइट
  • 126वां संशोधन बिल 10 दिसंबर
  • 2019 को लोकसभा से पारित किया गया था
  • दो दिवसीय सत्र में सिर्फ संविधान संशोधन के समर्थन में प्रस्ताव पारित होगा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और महाराष्ट्र में संविधान के 126वें संशोधन SC-ST आरक्षण विधेयक के सर्वसम्मति से पारित होने के बाद मध्य प्रदेश में भी विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा। इस संशोधन को औपचारिक सहमति देने के लिए 16-17 जनवरी को भोपाल में विशेष सत्र बुलाया गया है। बता दें कि इस विधेयक में SC-ST के लिए सीटों का आरक्षण 10 साल के लिए बढ़ाने का प्रावधान शामिल है।

 

 

जानकारी के मुताबिक इस दो दिवसीय सत्र में सिर्फ संविधान संशोधन के समर्थन में प्रस्ताव पारित किया जाएगा। इसके अलावा सत्र में अन्य कोई भी कार्य संपन्न नहीं होगा। इस विधेयक के पारित होने से SC-ST का आरक्षण 25 जनवरी, 2030 तक बढ़ जाएगा। बता दें कि इसे 10 दिसंबर, 2019 को लोकसभा से पारित कर दिया गया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके लिए अपनी खुशी भी जाहिर की थी। साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि "हम अपने नागरिकों, विशेष रूप से हाशिए पर खड़े लोगों, के सशक्तिकरण के प्रति अटूट तौर पर वचनबद्ध हैं।"

Tags:    

Similar News