MP Coronavirus News: कोरोना मरीजों की संख्या 2560 हुई, अबतक 130 लोगों की मौत

MP Coronavirus News: कोरोना मरीजों की संख्या 2560 हुई, अबतक 130 लोगों की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-29 14:59 GMT
MP Coronavirus News: कोरोना मरीजों की संख्या 2560 हुई, अबतक 130 लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी जारी है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आज (बुधवार) जारी बुलेटिन के अनुसार कोरोना मरीजों की संख्या 2560 हो गई है। इंदौर में मरीजों की संख्या 1372  से बढ़कर 1476 हो गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 65 हो गया। 

वहीं भोपाल में 483, जबलपुर में 78, उज्जैन में 127, मुरैना में 13, खरगोन में 70, बड़वानी में 24, छिंदवाड़ा पांच, विदिशा 13, होशंगाबाद 35, खंडवा 46, देवास 24, रतलाम 13, धार में 48, रायसेन में 47, मंदसौर नौ व आगर मालवा में 12, शाजापुर छह, सागर में पांच, ग्वालियर व श्योपुर चार-चार, अलिराजपुर में तीन, शिवपुरी, टीकमगढ़, शहडोल व रीवा में दो-दो और डिंडोरी, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, अशोकनगर व अन्य राज्य से आए दो मरीज हैं।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, मौत की संख्या में बीते 24 घंटों में 10 का इजाफा हुआ है और आंकड़ा 130 हो गया है। अब तक इंदौर में 65, भोपाल में 14, उज्जैन में 23, खरगोन  व देवास में सात मौतें हुई हैं। वहीं अब तक 461 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर से 177 हैं। वही भोपाल में 162 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

                      

Tags:    

Similar News