ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत, नित्यक्रिया के लिए जा रही थी मृतका
ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत, नित्यक्रिया के लिए जा रही थी मृतका
डिजिटल डेस्क, निवारी। कोतवाली अंतर्गत आने वाले ग्राम हीरापुरा की महिला की अपनी 6 माह की बच्ची के साथ चम्बल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। मृतका की पहचान शशि यादव पत्नी दिनेश यादव उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई है, जो अपनी बच्ची कुमारी एकता उर्फ बिट्टी यादव को लेकर अपने घर से शौच के लिए निकली थी। हनुमान मंदिर हीरापुरा के पास रेल की पटरी पर आकर सामने से आ रही चम्बल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे मां-बेटी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। मामला दर्ज कर पंचनामा करवाया शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवाड़ी लाया गया, जहां पर शवों का पोस्टमार्टम मायके पक्ष वालों की मौजूदगी में करवाया गया। मृतका ट्रेन की पटरी पार करते समय अचानक मरी अथवा किसी अन्य कारण के चलते आत्महत्या जैसा कदम उठाने को मजबूर हुई, यह पुलिस के लिए जांच का विषय है।
पत्थर खनन कर रही कंपनी का मालवा और बारिश का पानी लोगो के घरों में घुसा
लवकुशनगर-दोपहर हुई तेज बारिश के चलते पत्थर का उत्खनन कर रही डीजी मिनरल्स का मालवा और पहाड़ का पानी लोगो के घरों में घुस गया ।इन गरीब परिवारों के सामने नई समस्या सामने आ खड़ी हुई है । घटना की खबर लगते ही एस डीएम तहसीलदार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुचे और मशीनो से मलबा निकालने का काम शुरू करा दिया गया लेकिन गरीब परिवारों के घरों में मलबा और पानी भरने से खाने पीने सहित घर गृहस्ती का सामान नष्ट हो गया इन परिवार के लोगो के सामने शाम को खाने तक भोजन नही बचा । जानकारी के अनुसार दोपहर मानसून की पहली तेज बारिश हुई बारिश का सिलसिला शाम तक जारी रहा अधिक बारिश होने से नगर में पत्थर का खनन कर रही भोपाल की कंपनी डीजी मिनरल्स के पहाड़ का मलबा और पानी आसपास रह रहे करीब दो दर्जन से अधिक लोगो के घरो घुस गया । इस घटना के विरोध में पीडि़त परिवार एसडीएम निवास पहुचकर आपबीती बताई । एसडीएम तहसीलदार सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुचे । लोगो के घरों में जमा मलबा पानी निकालने की प्रक्रिया शुरू कराई जिन लोगो के घर प्रभावित हुए है उनमें राजाराम नागर नन्ही नागर मनोज नागर श्रीचंद्र अहिरवार राजाराम राजपूत परमलाल अनुरागी सियारानी अहिरवार सहित दो दर्जन से अधिक लोग प्रभावित हुए है।